September Rashifal 2022: सितंबर का ये महीना, 5 राशियों के लिए खतरनाक, थोड़ा संभल कर रहें
September Rashifal 2022: सितंबर में ग्रहों की उल्टी चाल वैसे तो सभी 12 राशियों को प्रभावित करेंगी, लेकिन इन 5 राशि वालों को खास ध्यान रखना होगा.
September Rashifal 2022 : सितंबर की महीने में शुक्र ग्रह अस्त हो आएंगे और बुध वक्री होंगे, यही नहीं शुक्र और सूर्य राशि परिवर्तन भी होगा. ये सब 12 राशियों पर असर डालेगा. लेकिन 5 राशियों ऐसी हैं जो विशेष रुप से प्रभावित होने वाली हैं और जिनकों संभल कर रहने की जरूरत है.
मेष
इस महीने आपको नौकरी के दौरान काम का दवाब रहेगा, बनते बनते कामों में रुकावट आएगी. वैवाहिक जीवन में भी तनाव रहेगा. सितंबर में आपको निराशा हाथ लग सकती है. इस दौरान संभल कर बोलें, कुछ भी बोले पर पहले सोचें आपके छिपे दुश्मत आपकी गलती का ही इंतजार कर रहे हैं.
वृषभ
इस महीने आपको आमदनी से ज्याद खर्च झेलना होगा. शादीशुदा लोगों को मानसिक परेशानी और लव लाइफ में तनाव का सामना करना होगा. अपने गुस्से पर सितंबर में काबू रखें नहीं तो रिश्ते टूट भी सकते हैं.
मिथुन
इस महीने की शुरुआत कामों में व्यवधान के साथ होगी. लव लाइफ पर इसका असर साफ दिखेगा, झगड़े बढ़ेंगे. खर्चों में भी बढ़ोत्तरी होगी. परिवार में बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें. खासतौर पर अपनी मां की सेहत का ध्यान रखें.
तुला
इस महीने दिमागी रूप से थका हुआ महसूस करेंगे. मानसिक तनाव पारिवारिक रिश्तों को प्रभावित करेंगा. काम का दबाव आपको नींद नहीं लेने देगा. महीने के अंत तक सेहत में गिरावट रहेगी. खासतौर पर 24 सिंतबर के बाद आर्थिक परेशानी हो सकती है.
मीन
सितंबर के इस महीने में आर्थिक चुनौती तो कम रहेगी लेकिन लव लाइफ में तनाव होगा. अपने काम पर ध्यान दें. खुद को बिजी रखें. बेकार की बातों को सोचकर अपना और अपने आसपास के लोगों को दवाब में ना लाएं.
अन्य खबरें
Aaj Ka Rashifal : आज गुरुवार को तुला को धन और मकर को मिलेगा प्रमोशन, कन्या का मन होगा उदास