4 दिन बाद शनि उदय, 5 राशियों के लोगों की जिंदगी में होली से आ रही कई चुनौतियां
वैदिक ज्योतिष (Astrology)में बताया गया है कि शनि(shanidev) कर्म के अनुसार फल देते हैं. साथ ही ये भी बताया गया है कि हर ग्रह से जुड़ी राशि(Zodiac Sign) ग्रह की चाल में हुए परिवर्तन से प्रभावित होती है. बात अगर शनिदेव की हो तो. आपके कर्म ही शनि के आप पर असर पर निर्भर करते हैं. कर्म अच्छे होंगे तो भी शनि के नकारात्मक प्रभाव से आप बच निकलते हैं. बस कुछ दिन बाद ही शनि उदय होकर 5 राशियों की उलझन बढ़ाने वाले हैं.
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 5 मार्च 2023 को शनि उदय हो रहे हैं. 8 मार्च को होल है. यानि की होली से पहले कुछ राशियों पर शनि का नकारात्मक प्रभाव दिख सकता है. इससे पहले 30 जनवरी को कुंभ राशि में जब शनि अस्त हुए थे. तब भी सभी 12 राशियां प्रभावित हुई थी.
वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि शनि कर्म के अनुसार फल देते हैं. साथ ही ये भी बताया गया है कि हर ग्रह से जुड़ी राशि ग्रह की चाल में हुए परिवर्तन से प्रभावित होती है. बात अगर शनिदेव की हो तो. आपके कर्म ही शनि के आप पर असर पर निर्भर करते हैं. कर्म अच्छे होंगे तो भी शनि के नकारात्मक प्रभाव से आप बच निकलते हैं. बस कुछ दिन बाद ही शनि उदय होकर 5 राशियों की उलझन बढ़ाने वाले हैं.
वृष
काम का दबाव तनाव पैदा कर सकता है.
कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी परेशान कर सकते हैं.
आपका आत्मविश्वास कम हो सकता है.
इस दौरान कहीं भी निवेश से बचें.
किसी पर भी भरोसा ना करें.
बोली को जितना हो सके मधुर बना कर रखें.
कन्या
कार्यक्षेत्र में परेशानी होगी.
समझदारी से काम लें.
बेकार का खर्च बजट बिगाड़ सकता है.
काम का दबाव सेहत पर पड़ेगा.
बोलें पर संभलकर, वरना नुकसान होगा.
झगड़ों से दूर रहें, नुकसान आपका ही होगा.
वृश्चिक
पति पत्नी के बीच रिश्ते खराब हो सकते हैं.
कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
भाग्य का साथ नहीं होगा.
काम में अड़चन आएगी.
मन परेशान रहेगा.
माता पिता का सहयोग मिलेगा.
मकर
परिवार में लड़ाई झगड़ा हो सकता है.
भाई-बहन के रिश्ते प्रभावित होंगे.
मां की सेहत की चिंता करें.
बाहर का खाना ना खाएं.
बिजनेस करते हैं तो परेशानी आ सकती है.
वैवाहिक जीवन से तनाव को दूर रखें.
धैर्य बनाए रखें.
मीन
बिजनेस प्रभावित होगा.
फिजूलखर्च से बचें.
बोलते हुए संयमित रहें.
कोई फैसला जल्दबाजी में ना लें.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारिते है, जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )