शोभारानी कुशवाह का बीजेपी से पत्ता कटा, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग
पहले ही पार्टी की तरफ से एमएलए को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था कि शोभारानी कुशवाह बताएं कि उन्हें क्यों ना निष्कासित किया जाए
Jaipur : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी से संस्पेंड धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को अब पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. पहले ही पार्टी की तरफ से एमएलए को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था कि शोभारानी कुशवाह बताएं कि उन्हें क्यों ना निष्कासित किया जाए. वहीं पार्टी के इस एक्शन के बाद शोभारानी के भी बगावती स्वर सामने आने लगे थे.
शोभारानी कुशवाहा ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा छोड़ने के भी संकेत दिए थे. शोभारानी ने भाजपा के बड़े नेताओं पर वादाखिलाफी के भी आरोप लगाए थे. शोभारानी ने कहा था कि उन्हें साजिश के तहत राजनीति से बाहर किया जा रहा है. शोभारानी ने ये भी कहा कि धौलपुर से तीन बार चुनाव जीत चुकी हैं. इसीलिए मुझे 2023 के चुनावों से बाहर करना चाहते हैं
शोभारानी कुशवाहा ने ये भी कहा कि अगर में चौथी बार चुनाव जीत जाऊंगी तो मेरा कद राजनीति में ऊपर चला जाएगा. इसलिए ये लोग चाहते हैं कि कोई ऐसा कुशवाह गुलाम मिल जाए जो इनकी हां में हां मिलाता रहे और ये लोग कुशवाह समाज के वोटों को लूटते रहें.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें