Viral: दुनिया में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता है. वहीं, इंटरनेट की दुनिया में आजकल कई बार ऐसी-ऐसी खबरें देखने-पढ़ने को मिलती हैं, जिन्हें पढ़कर यकीन नहीं होता है कि क्या यह वाकई सच है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में एक ऐसी ही खबर वायरल हो रही है, जिसमें 19 साल की लड़की ने बहुत ही हैरान करने वाला वाकया लोगों के साथ शेयर किया है. लड़की के मुताबिक, वह महज 15 साल की उम्र में मां बन गई थी. उसने एक बच्चे को जन्म दिया था. इन सबमें भी सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि लड़की को पता भी नहीं चला कि कब वह प्रेग्नेंट हुई. बता दें कि यह लड़की एक टिक-टॉकर है.


यह भी पढे़ं- होटल का कमरा खाली करते समय बैग में भर सकते हैं ये चीजें, नहीं लगेगा चोरी का इल्जाम


ब्रिटेन की रहने वाली यह लड़की अब 19 साल की हो चुकी है. लड़की का कहना है कि 15 साल की उम्र में वह मां बन चुकी थी लेकिन उसे जरा भी प्रेग्नेंसी का एहसास नहीं हुआ था. वह अचानक ही एक दिन मां बनी थी. पूरा परिवार शॉक हो गया था. उनके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई थी. 


लड़की ने बताया कि 15 साल की एज में एक दिन जब वह स्कूल जाने के लिए तैयारी कर रही थी तभी अचानक उसने बेटे को जन्म दिया. टिक-टॉक पर उसने अपने साथ हुए इस वाकये को बताया है. लड़की ने अपना नाम एलेक्सिस क्वीन बताया है. बच्चे को जन्म उसने घर में ही दिया था.


क्या-क्या लड़की ने बताया 
एलेक्सिस क्वीन ने बताया कि एक दिन स्कूल जाने से पहले बहुत तेज उसके पेट में दर्द हुआ. उसने अपने पैरेंट्स से बताया तो उन्हें लगा कि वह स्कूल न जाने के लिए पेट दर्द का बहाना बना रही है. वह दरवाजे के पास खड़ी थी. तभी उसे तेजी से लेबर पेन शुरु हो गया. लड़की ने बताया कि धीरे-धीरे उसकी हालत खराब होने लगी. उसकी मां के होश तो तब उड़ गए, जब उन्होंने एक बच्चे के सिर को उसके अंदर से बाहर आते देखा.


यह भी पढे़ंपुरुषों को 'गुप्त' रखनी चाहिए ये बातें, गलती से भी किसी के सामने न करें जिक्र, हो जाएंगे बर्बाद


 


एलेक्सिस क्वीन के अनुसार, उसे किसी तरह का प्रेग्नेंसी वाला एहसास नहीं हुआ था. उसमें प्रेग्नेंसी के लक्षण नहीं थे और उसके पीरियड्स भी नॉर्मल ही थे. उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट भी नेगेटिव आया था. स्कूल निकलने से पहले उसे दर्द हुआ और उसने एक बच्चे को जन्म दिया था. एलेक्सिस क्वीन बताती है कि उसने उस समय स्कूल यूनिफॉर्म पहन रखी थी. दर्द हुआ तो तुरंत टॉयलेट की तरफ भागी. मां को बुलाया और उनसे कहा कि शायद मैं बच्चे को जन्म देने वाली हूं. इस पर मां को बहुत तेज गुस्सा आया और वह मुझपर चीखने लगी. इसके बाद उन्होंने मेरे अंदर सेनिकलते बच्चे का सिर देखा तो तुरंत पापा को प्रेग्नेंसी टेस्ट लेने के लिए बाहर भेजा. 


कितनी सच हो सकती है एलेक्सिस क्वीन की बात
जानकारी के मुताबिक, अगर किसी को इस तरह की प्रेग्नेंसी होती है तो इसे क्रिप्टिक और स्टील्थ प्रेग्नेंसी कहते हैं. यह बहुत ही रेयर होती है. हार्मोनल असंतुलन का सामना करने वाली महिलाओं में क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी देखी जाती है. वहीं, PCOS (Polycystic ovary syndrome) की शिकार तनाव, एल्‍कोहल और धूम्रपान के सेवन और बर्थ कंट्रोल मेथड जैसी परिस्थिति में भी क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी के केस देखे जाते हैं.


यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की