Shukra Rashi Parivartan 2022 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज 18 अक्टूबर 2022 को शुक्र ग्रह गोचर करके अपनी ही राशि तुला में प्रवेश कर लेंगे. शुक्र का ये राशि परिवर्तन करना त्रिकोण राजयोग बना देगा. जिसका शुभ-अशुभ असर सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चूंकि शुक्र ग्रह धन, विलासिता, भौतिक सुख, प्रेम, सौंदर्य और आकर्षण के कारक ग्रह हैं इसलिए लोगों के जीवन के इन क्षेत्रों पर असर पड़ेगा. शुक्र का गोचर 3 राशि वालों के लिए बेहत शुभ साबित हो सकता है. आइए जानते हैं .


कन्या 
शुक्र गोचर से बन रहा त्रिकोण राजयोग कन्‍या राशि वालों के लिए शुभ खूब धन लाभ होगा.
नौकरी करने वालों की सैलरी बढ़ेगी. 
व्‍यापारियों को कारोबार में बड़ा लाभ.
घर-गाड़ी या सुख-सुविधा से जुड़ी कोई कीमती चीज की खरीददारी.
लाइफ पार्टनर से प्यार बढ़ेगा. 
लव लाइफ भी अच्‍छी होगी. 
यात्रा पर भी जा सकते हैं. 


मकर 
शुक्र का राशि परिवर्तन तुला राशि वालों को शुभ फल दायक हैं.
बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. 
नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की.
नया व्‍यापार शुरू होगा.
प्रमोशन के चान्स हैं.
धन लाभ होगा. 
बढ़ी हुई आय आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 
विवाह हो सकता है.
हर काम में किस्‍मत का साथ होगा.


कुंभ 
शुक्र का राशि गोचर कुंभ राशि वालों का भाग्‍य चमका कर रख देगा.
हर काम में सफलता.
यात्रा के योग हैं.
शुभ फल मिलेगा.
निवेश के लिए अच्‍छा समय है. 
अप्रत्‍याशित धन लाभ हो सकता है. 
नौकरी-व्‍यापार में लाभ भी होगा.
मान-सम्‍मान भी बढ़ेगा. 
विदेश से जुड़ा काम करने वालों को लाभ होगा. 


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


Chanakya Niti : स्त्री चरित्र को लेकर आचार्य चाणक्य ने कही थी बड़ी बात रखें याद