Jaipur: नागौर जिले से पीसीसी सदस्य श्याम प्रताप सिंह राठौड़ ने भाजपा की सदस्यता ले ली है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, और उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने दुपट्टा पहनाकर श्याम प्रताप सिंह को बीजेपी में शामिल कराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीडवाना से आने वाले श्याम प्रताप राठौड़ ने कहा कि उनका परिवार पहले से भाजपा से जुड़ा हुआ था, लेकिन कुछ नाराजगी के चलते वो कांग्रेस में चले गए थे, लेकिन अब वो फिर से भाजपा के साथ संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. 


यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदारी करने का सुनहरा मौका है ये


श्याम प्रताप ने कहा कि उनके तो खून में ही बीजेपी बसी हुई है. इस दौरान नागौर जिला यूथ कांग्रेस के प्रवीण सिंह ने भी भाजपा का दामन थामा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि श्याम प्रताप सिंह जाने से नागौर जिले में बीजेपी के परिवार का दायरा बढ़ेगा तो संगठन भी और ज्यादा मजबूत होगा.


श्याम प्रताप सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने के दौरान पिछले चुनाव में डीडवाना से बीजेपी प्रत्याशी रहे जितेंद्र जोधा और जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के साथ जिला प्रभारी वासुदेव चावला भी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में एक बार फिर होगी तेज बारिश, राजस्थान में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ