Rajasthan Paper Leak, SI Exam: राजस्थान SOG ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े प्रकरण में जयपुर और किशनगढ़ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 15 SI को हिरासत में लिया है. SOG को SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक की जानकारी मिली थी.  हाल ही में गिरफ्तार किए गए पेपर लीक गैंग के सदस्यों से हुई पूछताछ के आधार पर ऐसे 20 लोगों को चिन्हित किया गया जिन्होंने नकल करके या पेपर लीक  के जरिए परीक्षा पास की. इसके बाद SOG ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को 15 प्रशिक्षु SI को राउंडअप किया. हिरासत में लिए गए तमाम प्रशिक्षु SI से SOG मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जब SOG ने सरगना जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया तो उसने पूछताछ में SI भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने की बात स्वीकार की. इसके साथ पूछताछ में उसने 20 लोगों को पेपर उपलब्ध कराने की बात भी स्वीकार की. जिस पर उन सभी 20 लोगों को एसओजी के जरिए चिन्हित किया गया और आज उनमें से 15 लोगों को हिरासत में लिया गया. एडीजी वीके सिंह ने बताया कि चिन्हित किए गए लोगों में कुछ लोगों ने विभाग में रिपोर्टिंग नहीं की और कुछ लोग ट्रेनिंग करने नहीं पहुंचे, लेकिन जो 15 लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे जिन्हें हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए सभी लोगों से लगातार पूछताछ जारी है.


एडीजी वीके सिंह ने बताया कि, जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 14 SI और किशनगढ़ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक महिला SI को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए प्रशिक्षु SI में टॉपर भी शामिल है. हिरासत में लिए गए तमाम प्रशिक्षु SI ने नकल गिरोह से किस तरह संपर्क किया और कितने में पेपर प्राप्त किया. इन तमाम चीजों को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.


 प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे SI के बैच में और कितने ऐसे लोग हैं, जिन्होंने नकल गिरोह से संपर्क कर पेपर प्राप्त किया या फिर उनके स्थान पर डमी कैंडिडेट बिठाकर उन्हें परीक्षा पास करवाई गई, इन तमाम तथ्यों की जानकारी जुटाई जा रही है. वही JEN पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपी हर्षवर्धन मीणा की पत्नी सरिता को भी डमी कैंडिडेट बैठकर SI भर्ती परीक्षा पास करवाई गई लेकिन फिजिकल टेस्ट में सरिता फेल हो गई. गैंग के द्वारा इस तरह से और कितने लोगों को परीक्षा पास करवाई गई इसकी जानकारी जुटाना में SOG लगी हुई है.


 



 एडीजी वीके सिंह ने बताया कि गिरोह के द्वारा कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक किए गए हैं और उन तमाम परीक्षाओं को लेकर जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि SOG और SIT की हेल्पलाइन नंबर पर लगातार युवाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है और उनसे जो सूचना मिल रही है उसको डेवलप करने के बाद ही SOG कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए गैंग से जुड़े हुए सदस्यों और सरगनाओ तक पहुंच रही है. एडीजी वीके सिंह ने कहा कि प्रदेश में अब होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और नकल माफियाओं के गिरोह को पूरी तरह से खत्म करना एसओजी की प्राथमिकता है.


अनेक भर्ती परीक्षाओं की तरह SI भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर लीक होने के बाद अब यह परीक्षा भी विवादों से घिर गई है. क्या SI भर्ती परीक्षा 2021 को निरस्त किया जाएगा यह सवाल अब हर उस व्यक्ति के मन में आ रहा है जिसने यह परीक्षा मेहनत करके दी. हालांकि प्रकरण में एसओजी की जांच जारी है और अभी कई बड़े खुलासे प्रकरण में होना बाकी है. देखना होगा कि इस पूरे प्रकरण में SOG और कितने चेहरों को बेनकाब करती है.