सोनीपत में मिला सिद्धू मूसेवाला की हत्या का नया सुराग, पंजाब में गैंगवार की आशंका
Singer Sidhu Musewala Murder Case Update: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में धीरे-धीरे नए खुलासे होतो जा रहे हैं. इसी के चलते पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड में 2 शॉर्प सूटर शामिल हैं, जो हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं और दोनों ही आरोपी अपने ठिकाने से फरार हैं.
Singer Sidhu Musewala Murder Case Update: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में धीरे-धीरे नए खुलासे होतो जा रहे हैं. इसी के चलते पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड में 2 शॉर्प सूटर शामिल हैं, जो हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं और दोनों ही आरोपी अपने ठिकाने से फरार हैं. वहीं, जांच में पता चला कि उन पर कई थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में सोनीपत के प्रियव्रत फौजी और अंकित सरेसा जाटी भी शामिल रहे हैं. प्रियव्रत फौजी पर 2 हत्या समेत कई केस दर्ज हैं. वहीं, अंकित सरेसा जाटी की पुलिस के पास कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं है.
रामकरण गैंग का शॉर्प सूटर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टार बिट्टू बरोणा के पिता की 18 मार्च साल 2021 की सोनीपत में हत्या कर दी गई थी, इसी मर्डर में प्रियव्रत फौजी शामिल था. साथ हीं, वह रामकरण गैंग का शॉर्प सूटर रहा है.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में दोनों बदमाश किसके कहने पर शामिल हुए हैं, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. अभी फिलहाल दोनों ही शॉर्प सूटर अपने ठिकानों से फरार हैं और इसी को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
दूसरी गैंग से हो सकता है पलटवार
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम सामने आ चुका है और फिलहाल बिश्नोई राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. वहीं, जांच में सामने आया था कि कनाड़ा में बैठे बिश्नोई की गैंग में शामिल बदमाश गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी.
इस मर्डर केस में कई गैंग के शामिल होने की आंशका जताई जा रही है और इसी के कारण आने वाले दिनों में दूसरी गैंग से भी बदले लेने के लिए पलटवार हो सकता है. इसी के चलते पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ, राजस्थान के इस जिले से पकड़े गए 2 गुर्गे