Sikar: राजस्थान के सीकर (Sikar News) जिले के अजीतगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लग रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन कोरोना बचाव और सुरक्षा उपाय और विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर कैसे करें अध्ययन विषय पर अजीतगढ़ अस्पताल के पीएमओ डॉ ओ पी वर्मा (Dr O P Verma) और डॉ विष्णु भारद्वाज (Vishnu Bharadwaj) ने उपस्थित स्वयंसेवकों से वार्तालाप कर इसका संपूर्ण हल बताया और इस अवसर पर सर्वप्रथम दोनों अतिथियों का विद्यालय प्रशासन की तरफ से स्वागत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - ब्लॅाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विभिन्न आयुवर्ग के खिलाडियों ने लिया हिस्सा


इस अवसर पर दोनों वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली को बदलकर ही हम तनाव मुक्त रह सकते है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमे योगाभ्यास और व्यायाम करना चाहिए और कोरोना से बचना है तो गाइडलाइन में रहना जरुरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमे दूरी बनाकर रहना पड़ेगा और सैनिटाइजर का उपयोग करना पड़ेगा. 


यह भी पढ़ें - हत्या की सुपारी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार


साथ ही मास्क लगाकर भी रहना पड़ेगा और इसलिए सभी को जागरूक करना जरुरी है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन भी लगानी पड़ेगी तभी हम इस से बच सकते है और इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी सुभाष चंद्र स्वामी, अशोक शर्मा, ओमप्रकाश अटल, मदन लाल सैनी समेत कई शिक्षक और विशिष्ट जन उपस्थित थे.