रूपपुरा तथा रामपुरा में राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही की है. तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में एक साथ जेसीबी मशीन से तीन बंद रास्ते खुलावाए गए हैं. रास्तों से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन ने रास्ते सुचारू रूप से चालू का दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तहसीलदार बैरवा की लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी है. अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसीलदार बैरवा का नाम चर्चा में है. श्रीमाधोपुर इलाके के रूपपुरा तथा रामपुरा में आज तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ राजस्व विभाग की टीम की ताबडतोड कार्यवाही रही है.


तहसीलदार के नेतृत्व में कई दिनों से बंद पड़े रास्तों से जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाकर रास्तों को सुचारू रूप से शुरु करवाया. तहसीलदार बैरवा ने अब तक करीब छ माह में छ दर्जन से भी अधिक अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही कर आमजन को न्याय दिलवाया है.


तहसीलदार की कार्यवाही के सामने अतिक्रमणकारियों के हौंसलें पस्त है. विधानसभा क्षेत्र में आज तिथि से पहले किसी के कार्यालय में भी इतनी अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई. जानकारी के अनुसार आज तहसीलदार बैरवा ने राजस्व ग्राम रूपपुरा व रामपुरा में तीन बंद रास्तों को जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त कर खुलवाया.


तहसीलदार ने बताया कि परिवादी सुवा लाल सैनी द्वारा न्यायालय सहायक कलेक्टर श्रीमाधोपुर के आदेशों की पालना बाबत दिए गए प्रार्थना पत्र पर राजस्व ग्राम रामपुरा में विभाजन की डिक्री में दिए गए रास्ते,परिवादी अमरसिंह शेखावत द्वारा न्यायालय राजस्व अपील अधिकारी, सीकर के आदेशों की पालना बाबत दिए गए.


प्रार्थना पत्र पर राजस्व ग्राम रूपपुरा में राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 251 क के तहत दिए गए रास्ते व परिवादी रोहित माहेश्वरी के न्यायालय अतिरिक्त जिला कलक्टर, सीकर के आदेशों की पालना बाबत दिए गए, प्रार्थना पत्र पर राजस्व ग्राम रूपपुरा में सुखाचार अधिनियम के तहत प्रचलित रास्ते को जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त कर सुचारू किया गया.


अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भू-अभिलेख निरीक्षक जयप्रकाश मिठारवाल,धन्ना राम वर्मा,पटवारी अशोक वर्मा,प्रकाश बबेरवाल, ओमप्रकाश जांगिड़, सुरेश गोरा व थानाधिकारी थोई महेंद्र मीणा के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस जाब्ता उपस्थित रहा.