Jaipur news: आज भाई दूज के दिन भाइयों को बहन तिलक लगा कर मुंह मीठा करा रही हैं. हिंदू धर्म में भाई दूज का विशेष महत्व माना गया है. धनतेरस के दिन से दीपावली उत्सव की शुरुआत हो जाती है.यह त्योहार पांच दिनों तक मनाया जाता है. एक और जहाँ धनतेरस का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया.वहीं दीपावली का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शास्त्रों में भाई दूज का विशेष महत्व
 इसके बाद आज के दिन भाई दूज मनाई जा रही है. हिंदू धर्म के अनुसार शास्त्रों में भाई दूज का विशेष महत्व माना गया है. हर साल इस दीपावली के बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. यह दिन भाई-बहन के लिए खास होता है. सभी बहनें अपने भाइयों को इस दिन तिलक लगा कर उनका मुंह मुठा करवाती हैं और उनसे उपहार लेती हैं. सबसे खास आज के दिन तिलक लगाने का महत्व होता है. शास्त्रों में भी इसका वर्णन किया गया है.


अलग-अलग चीजों का तिलक लगाने का रिवाज 
 कहा जाता है कि भाई दूज के दिन बहनों को अपने भाइयों को अलग-अलग चीजों का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर आंगन में खुशियां बनी रहती हैं और अपार धन की वर्षा होने के साथ ही बरकत भी बनी रहती है. शास्त्रों में कुछ चीजें बताई गई है जिनका तिलक अपने भाइयों को लगाना शुभ माना जाता है. सुबह जल्दी सभी कार्य से निवृत होकर महिलाएं भाई दूज की कथा सुनती है, इस दौरान यम से भाई को दूर रखने की प्रार्थना करी जाती है. भाई अपनी बहनों के घर जा कर पकवान इत्यादि खाते हैं.


इसे भी पढ़ें: जहरीले जीव के काटने से किसान की मौत, खेतो में काम करते समय हुआ हादसा


इसे भी पढ़ें: सुलताना में मेडिकल स्टोर संचालक पर अज्ञात युवकों ने किया जानलेवा हमला