Jaipur: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने आज तड़के 3.30 बजे मस्कट से सलाम एयर की उड़ान संख्या ओवी 767 से पहुंचे एक यात्री को रोका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-पिछले 69 दिनों से CHA धरना जारी, आर्थिक तंगी से परेशान होकर हेल्थ सहायक ने दी जान


जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा एक करोड़ 22 लाख का सोना


मस्कट से सलाम एयर की उड़ान संख्या ओवी767 से पहुंचे एक यात्री


आयरन प्रेस मैं छुपा कर लाया था सोना


स्टील की मोटी प्लेट से लपेटा हुआ था सोना


2331.800 ग्राम वजन है सोने का


एक्स-रे मशीन में उनके चेक-इन बैगेज की जांच करने पर, लोहे के प्रेस के अंदर कुछ वस्तुओं की गहरी छवियां देखी गईं. पूछताछ करने पर, यात्री ने ऐसी किसी भी वस्तु को रखने से इनकार किया. चेक इन बैगेज खोला गया और यात्री के चेक-इन बैगेज में एक आयरन प्रेस पाया गया. इसे तोड़ने पर यह पाया गया कि आयरन प्रेस की प्रेशर प्लेट पूरी तरह से बनाई गई थी. स्टील की मोटी प्लेट से लपेटा हुआ सोना मिला, जिसे तस्करी कर लाया गया. 


2331.800 ग्राम वजन का सोना, जिसकी कीमत 1,22,41,950 रुपए है, इसे बरामद किया गया. जिसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.