Jaipur में New Year Eve पर यातायात के विशेष इंतजाम, विशेष रुट प्लान किया गया तैयार
जयपुर में नव वर्ष की पूर्व संध्या (New Year Eve) पर शहर में यातायात के विशेष इंतजाम किए गए है. डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनकड़ ने बताया कि शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त ट्रैफिक (Extra traffic) का जाब्ता तैनात किया गया है.
Jaipur: जयपुर में नव वर्ष की पूर्व संध्या (New Year Eve) पर शहर में यातायात के विशेष इंतजाम किए गए है. डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनकड़ ने बताया कि शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त ट्रैफिक (Extra traffic) का जाब्ता तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें-
शहर के बाहर से आने वाली मुख्य सड़कों पर भी यातायात पुलिस (Traffic police) के जवान देर रात तक तैनात रहेंगे. शहर में शाम के समय घरों से लोग बाहर निकलेंगे. पर्यटकों की भी शहर में आवाजाही रहेगी. जिसके चलते कुछ इलाकों में वनवे भी किया जाएगा. एटीसी की ओर से मोनिटरिंग करने पर ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
इस दौरान ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए पुलिस ने शहर में विशेष रुट प्लान तैयार किया है. ट्रैफिक पुलिस के जवानों के साथ पुलिस के अधिकारी भी फिल्ड में मौजूद रहेंगे.