Jaipur: राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन, लड़के और लड़कियों के वर्ग ने बनाए कुल 32 रिकॉर्ड्स
राजस्थान स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से सिरसी रोड स्थित तरणताल में आयोजित 5 दिवसीय राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ. समापन समारोह में प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
Jaipur: राजस्थान स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से सिरसी रोड स्थित तरणताल में आयोजित 5 दिवसीय राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ. समापन समारोह में प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जयपुर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कुल 32 रिकॉर्ड्स के साथ ही जयपुर की हरिका ने 5 नये रिकॉर्ड्स के साथ प्रतियोगिता में सबसे अव्वल रही, तो वहीं लड़के और लड़कियों के तीनों ग्रुप ने मिलाकर प्रत्येक ने 16-16 नये रिकॉर्ड बनाए.
गौरतलब है कि कोरोना की मार को पीछे छोड़ते हुए करीब तीन सालों के बाद राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. सिरसी रोड स्थित अलंकार तरणताल में आयोजित इस प्रतियोगिता में 15 जिलों के करीब 325 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जूनियर वर्ग में करीब 40 तैराकों ने हिस्सा लिया तो वहीं सब जूनियर वर्ग में करीब 285 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें : अच्छी बारिश के लिए तालाब की पाल पर पूजा, इंद्रदेव को मानने में जुटे ग्रामीण
1 जून को प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री अशोक चांदना और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किया, तो वहीं प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने के लिए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और पत्नी हिमांशी गहलोत और बेटी काश्विनी गहलोत के साथ पहुंचे थे. राजस्थान स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि जयपुर की तैराक हरिका ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 5 नये रिकॉर्ड बनाकर अपनी छाप छोड़ी. वहीं लड़कियों के ग्रुप में भीलवाड़ा की 11 वर्षीय मिष्टी शर्मा ने भी 5 गोल्ड मैडल जीते.
जयपुर की एनिका अग्रवाल ने भी लड़कियों के ग्रुप 2 में पांच व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते. जोधपुर की योग्या सिंह ने दो नये रिकॉर्ड के साथ चार स्वर्ण पदक जीते. लड़कों में उदयपुर के युग चेलानी ने दो रिकॉर्ड के साथ चार स्वर्ण पदक जीते. जयपुर के साहिल गुप्ता ने भी प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक जीते. प्रतियोगिता में जनरल चैम्पियनशिप में जयपुर शहर ने 374 अंकों साथ जीत हासिल की, तो सब जूनियर वर्ग में सीकर की टीम अव्वल रही. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग कुंजीलाल मीणा मौजूद रहे. प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग जोगाराम ने अध्यक्षता की, अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल और पुरस्कार वितरित किए.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें