सीएम अशोक गहलोत ने जारी किया इमोशनल वीडियो, बताई एक वोट की ताकत
Rajasthan elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जोरदार टक्कर जारी है, ऐसे में दोनों बड़े दल राजस्थान के मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता को उनके एक वोट की ताकत बताई है. जानें जारी इमोशनल वीडियो में सीएम ने क्या कहा है.
Rajasthan elections: राजस्थान का चुनावी समर जारी है, कौन जीतेगी कौन हरेगा. रिवाज बदलेगा या सरकार बलेगी. पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डी सीपी जोशी जैसे तमाम देश और प्रदेश के दिग्गज नेता राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जोर दे रहे हैं, तो वहीं, कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, माल्लिकार्जुन खरगे, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पीसीसी चीफ समेत तमाम दिग्गज नेता राजस्थान का रिवाज बदलने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं.
ऐसे में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीटर पर एक वीडियो साझा करते हुए राजस्थान की जनता को उनके एक वोट की ताकत समझाई है.सीएम अशोत गहलोत ने इन बातों का किया है जिक्र.
1. अशोक गहलोत ने राजस्थान वासियों के लिए जारी किया इमोशनल वीडियो 2. आपके एक वोट से आपको 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त मिलता है
3. वो दिन गए जब बीमारी का इलाज करवाने के लिए गहनें और ज़मीने बेचैनी पड़ती थी
4. आपके एक वोट से 500 रूपए में सिलेंडर मिलता है
5. आपके एक वोट से आपको 100 यूनिट बिजली मुफ़्त मिलती है
6. आपके एक वोट से 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को हर महीने अन्नपूर्णा राशन किट मुफ़्त मिलती है
7. आपके एक वोट से 1 करोड़ बुज़ुर्ग और महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है
8. आपके एक वोट से रोडवेज़ बसों में महिलाओं का आधा किराया लगता है
9. आपके एक वोट से सरकारी कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित होता है उन्हें OPS की गारंटी मिलती है
10. आपके एक वोट से बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में मुफ़्त शिक्षा मिलेगी
11. आपके एक वोट से सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को मुफ्त लैपटॉप मिलेंगे
12. आपके एक वोट से घर की महिलाओं को साल में 10 हज़ार रूपए की सम्मान राशि मिलेगी
13. अगर अभी तक आपको स्मार्टफोन नहीं मिला है तो आपके एक वोट से आपको वो भी मिलेगा
14. धार्मिक बहकावे में आकर या भड़काऊ भाषण सुनकर अगर गलत वोट दे दिया तो आपका नुक्सान हो जाएगा
15. अगर आपने गलत वोट दे दिया तो ये सारी योजनाएं बंद हो जाएगी
16. अगर आपने गलत वोट दे दिया तो सिर्फ़ अमीरों के बारे में सोचने वाली सरकार आ जाएगी
17. यह पहले भी हुआ है जब वो लोग आ जाते हैं तो मुफ्त इलाज दवाएं बंद हो जाती हैं सिलेंडर के दाम बहुत बढ़ जाएंगे
18. अपने बारे में सोचकर अपने परिवार के बारे में सोचकर वोट दीजिए
ये भी पढ़ें- राजस्थान के जाट-OBC किसका देंगे साथ? राहुल गांधी कर रहे बार बार जिक्र, समझिए क्या है गणित