सुखदेव सिंह हत्याकांड: सभी 7 आरोपी कोर्ट में पेश, 7 दिन की पुलिस रिमांड में होंगे बड़े खुलासे
Sukhdev Singh Gogamedi : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7 दिन की रिमांड पर लिया है.
Sukhdev Singh Gogamedi : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर हत्यारों से पूछताछ कर रही है.अब तक पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7 दिन की रिमांड पर लिया है, लेकिन अभी भी पुलिस को मुख्य सरगना तक पहुंचना बाकी है.
7 आरोपी रिमांड पर
सुखदेव सिंह गोगोमेड़ी हत्याकांड में जयपुर पुलिस ने पंजाब और दिल्ली पुलिस की मदद से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.भारी सुरक्षा के बीच सुबह 7 आरोपियों मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया गया.नितिन फौजी, रोहित राठौड़, उधम सिंह,भवानी,राहुल,सुमित,रामवीर पेश कर 7 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया.सुरक्षा कारणों के चलते सुबह जल्द ही मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया गया.हत्याकांड के मास्टरमाइंड वीरेंद्र चारण विदेश में बैठा है.एक लाख का इनामी वीरेंद्र चारण रोहित गोदारा समेत लॉरेंस गैंग के राजस्थान चैप्टर का एग्जीक्यूटर है.आखिरी बार इसी साल अप्रैल में जालौर में लोकेशन आई थी.
200 टीमों 4 राज्यों में छापे मारे
हत्याकांड के बाद जयपुर पुलिस की स्पेशल-200 टीमों ने 4 दिन में चार राज्यों में छापेमारी कर शूटरों को धर दबोचा. इस दौरान टीमों ने 600 कैमरों के फुटेज और सैकड़ों नंबरों की कॉल डिटेल का विश्लेषण किया. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहना है कि एसआईटी प्रभारी कैलाश बिश्नोई, एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत ने वॉर रूम में बैठकर पूरी टीमों को मॉनिटरिंग करते रहे.
पहले भवानी को दिया था हत्या का टास्क
पुलिस ने भोंडसी जेल से भवानी उर्फ रोनी और दो साथियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. प्राथमिक अनुसंधान में सामने आया कि गोदारा गैंग ने इससे पहले गोगामेड़ी को मारने का टास्क रोनी को दिया था,लेकिन राजस्थान में चुनावी आचार संहिता चलने के कारण सफल नहीं हो पाए.
तब तक नितिन फौजी पुलिस पर फायरिंग केस में बचने के लिए गैंग को शरण में पहुंच गया. ऐसे में रोनी ने फौजी का संपर्क गोदारा और वीरेंद्र से करवा दिया. ऐसे में बदमाशों ने फौजी को कहा कि जयपुर में एक शख्स को मारना है. वारदात करने से बड़ा नाम होगा,पैसे मिलेंगे और बाद में पत्नी के साथ फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भेज देंगे.क्योंकि केस के बाद नितिन का कोर्ट मार्शल होना तय था.
जाने कैसे रची गई हत्या की साजिश
हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला भवानी सिंह उर्फ रोनी रोहित गोदारा और बीरेन्द्र चारण से जुड़ा हुआ है. फौजी का दोस्त है.बीरेंद्र ने गोगामेड़ी को मारने के लिए पहले रोनी को ही तैयार किया था. आचार संहिता के दौरान उसने फौजी को काम सौंपा. इस दौरान रोनी आर्म्स एक्ट के मामले में पकड़ा गया. राहुल और सुमित दोनों भवानी के साथ भोंडसी जेल में थे. पुलिस दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर लाई है. राहुल नितिन और भवानी का दोस्त है और सुमित राहुल का दोस्त है.