पूरे साल 12 बार सूर्य का राशि परिवर्तन, अभी शनि और बुध के साथ बना विशेष योग, इन राशियों की बंपर कमाई
14 जनवरी 2023 से सूर्य(Sun) ने परिवर्तन शुरू किया. इस साल सूर्य देव 12 बार राशि बदलेंगे. साल के आखिर में सूर्य वृश्चिक राशि से धनु राशि में 16 दिंसबर 2023 को प्रवेश करेंगे. सूर्य का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों(Zodiac Sign) पर असर डालेगा. लेकिन इस समय की स्थिति सबसे ज्योतिषीय(Astrology) दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस समय सूर्य, शनि (Saturn)और बुध (Mercury)के साथ मिलकर विशेष योग बना रहे हैं.
Horoscope : 14 जनवरी 2023 से सूर्य ने परिवर्तन शुरू किया. इस साल सूर्य देव 12 बार राशि बदलेंगे. साल के आखिर में सूर्य वृश्चिक राशि से धनु राशि में 16 दिंसबर 2023 को प्रवेश करेंगे. सूर्य का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर असर डालेगा. लेकिन इस समय की स्थिति सबसे ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस समय सूर्य, शनि और बुध के साथ मिलकर विशेष योग बना रहे हैं.
तीन ग्रहों का एक साथ आना चार राशि के लिए शुभ है. इस दौरान इन चारों राशि के लोगों का बैंक बैलेंस खूब बढ़ेगा और तरक्की भी होगी. तो चलिए जानते हैं कि क्या आपकी राशि इन लकी चार राशियों में शामिल हैं या नहीं.
मेष(Aries)
आय में वृद्धि होगी.
नौकरी करते हैं तो प्रमोशन होगा.
जिस काम में हाथ डालेंगे उसमें फायदा होगा.
परिवार में खुशी बनी रहेगी.
कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
वृषभ(Taurus)
नौकरी की तलाश पूरी होगी.
नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन और इंक्रीमेंट तय हैं.
करियर में उछाल दिखेगा.
समय आपके अनुकूल है.
इस समय का जितना हो सके फायदा लें
सिंह (Singh)
आपकी मेहनत का फल मिलेगा.
वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.
अविवाहितों की शादी हो सकती है.
पार्टनरशिप के काम में फायदा होगा.
परिवार में सुख शांति रहेगी.
मकर(Makar)
आपकी माली हालत में सुधार होगा.
अचानक धनलाभ हो सकता है.
विदेश यात्रा कर सकते हैं.
बिजनेस में बंपर फायदा होगा.
बोली से दिल जीत लेंगे.
(डिस्क्लेमर : ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )
इस चैत्र नवरात्र इन चार राशियों पर मां दुर्गा की असीम कृपा, खूब बरसेगा सोना
शुक्र, गोचर के बाद 25 दिन तक कर रहे इन राशियों का भला, जानें क्या आप हैं शामिल
होली से पहले निकाल फेंके ये 5 चीजें बाहर, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगी चांदी