CM Ashok Gehlot: राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल को  सीएम अशोक गहलोत के साथ चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ इन चिकित्सक संगठनों की वार्ता हुई. लेकिन हर बार वार्ता बेनतीजा रही. जिसके बाद गुरुवार को चिकित्सकों का एक दल सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान चिकित्सक संगठनों ने अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी.सीएम से मिले आश्वासन के बाद डॉक्टर्स संतुष्ट नजर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमें आश्वासन दिया है कि चिकित्सक संगठनों की जो भी मांगे हैं. उन्हें पूरा किया जाएगा और इस बिल को लेकर जो गतिरोध बन रहा है.


उसे लेकर भी बीच का रास्ता निकाला जाएगा. चिकित्सक संगठनों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए अपने अधिकारियों को कहा है कि इस बिल को लेकर चिकित्सक संगठनों ने जो सुझाव दिए हैं. उन पर चर्चा की जाए. हालांकि चिकित्सक संगठनों का कहना है कि फिलहाल जो गतिरोध सरकार के साथ बना हुआ है वह जारी रहेगा और निजी अस्पतालों ने जो सरकारी योजनाओं का बहिष्कार किया है. वह जारी रहेगा.