टेक्नीशियन के लापता होने से परिवार में मातम, अब केंद्र सरकार से तलाशी की मांग
अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के खुर्द गांव निवासी रामकिशन मीणा पिछले 15 दिनों से लापता है. परिवार वालों ने बिहार के एक थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.
अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के खुर्द गांव निवासी रामकिशन मीणा पिछले 15 दिनों से लापता है. परिवार वालों ने बिहार के एक थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही रामकिशन नेपाल में बोरिंग का काम करता थे, परिवार में शादी के चलते वह 6 फरवरी को नेपाल से अपनी कार से रवाना हुए थे, लेकिन दो हफ्ते बाद भी वह घर नहीं लौटे हैं. वहीं, रामकिशन की कार बिहार के नेपाल बॉर्डर पर लावारिस हालत में मिली है. इससे परिजनों को चिंता सता रही है, परिवारवालों को किसी तरह की अनहोनी का डर सता रहा है.
परिवार वालों ने केंद्र सरकार से रामकिशन की तलाश करने की अपील की है. राम किशन के नहीं आने से परिवार की महिलाएं कई दिनों से खाना पीना छोड़कर सिर्फ रो रही हैं. महिलाओं का कहना है कि उनके साथ जरूर कोई घटना घटी है, जिससे वह घर नहीं आए हैं. महिला और पुरुषों ने केंद्र सरकार से उनकी तलाश करने की गुहार लगाई है. साथ ही नेपाल सरकार से बातचीत करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: प्रदेश के इस राष्ट्रीय उद्यान से प्रवासी पक्षियों का पलायन, दो साल बाद इन वर्गों को मिली थी बड़ी राहत
सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार से अपील
जिले के रैणी थानांतर्गत खुर्द गांव निवासी रामकिशन के लापता होने की खबर के बाद से परिवार जन चिंता में डूबे हैं, बिहार मे नेपाल बार्डर पर लावारिस हालत में कार मिलने के बाद परिजनों ने बिहार के सुपौल जिले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. वही, मामला दो देशों का होने के कारण परिजनों ने सोशल मिडिया पर भी मदद की अपील की है ,साथ ही परिजनों ने रामकिशन मीणा को तलाश करवाने में सहयोग करने की केंद्र व राज्य सरकारों से भी अपील की है.
परिवार वालों का कहना है कि राम किशन शालिन और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं. उनका किसी से कोई विवाद नहीं है. सबके साथ उनका व्यवहार मधुर रहता है. फिर वह इतने दिन घर से बाहर नहीं रह सकते हैं. परिवार को डर है कि उनके साथ कुछ अनहोनी हुई है. फिलहाल परिवार वालों ने सरकार से तलाश करने की मांग की है.
Reporter-Jugal Gandhi