Virat Nagar: श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन जिला जयपुर की तहसील स्तरीय मीटिंग मनसा माता मंदिर दांतिल पावटा, विराटनगर जयपुर में आयोजित हुई हैं. श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के जयपुर जिले की कोटपुतली विधानसभा और विराटनगर विधानसभा क्षेत्र की पावटा तहसील स्तरीय बैठक को दांतिल मनसा माता मंदिर में संपन्न हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यकारी रेवत सिंह पाटोदा ने श्री क्षत्रिय युवक संघ और इसके अनुषंगिक संगठनों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज देश और समाज को शक्तिशाली होने के लिए हमें व्यवस्था में अपना स्थान बनाना पड़ता है, जिसके लिए श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन प्रयास कर रहा है. 


इससे अगला उपाय व्यवस्था पर नियंत्रण स्थापित करना है, उसका उपाय श्री प्रताप फाउंडेशन बताता है लेकिन इन दोनों से महत्वपूर्ण काम से ऐसे व्यक्तित्व का निर्माण करना है, जिसके बल पर स्वयं शक्ति का स्रोत बन जाए. श्री क्षत्रिय युवक संघ ऐसे व्यक्तित्व के निर्माण की प्रक्रिया करता है. हमें श्री क्षत्रिय युवक संघ से जुड़ कर शक्तिशाली बनने के मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए. स्थानीय निवासी भवानी सिंह सुदरपुरा, गोपाल सिंह, संजय सिंह नारेड़ा ने भी अपने विचार रखे. 


श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के जयपुर जिला समिति सदस्य धूड सिंह भोनावास, नरेन्द्र सिंह कैरोड़ी, देवेन्द्र सिंह बुटाटी, बसंत सिंह बरसिंहपूरा, दीपेन्द्र सिंह रोजदा, अभय सिंह दांतिल, एडवोकेट उदय सिंह कोटपुतली, नत्थू सिंह दांतिल, वीरेंद्र सिंह नारेडा, जसवंत सिंह टसकोला, भीम सिंह बनेठी, रविन्द्र सिंह सरुण्ड, संजय सिंह नारेड़ा, प्रमोद सिंह बनेठी, जय सिंह देवता, उदय सिंह केशवना राजपूत, संदीप सिंह भुनावास, सवाई सिंह खेलना, विक्रम सिंह बनेटी परमोद सिंह सहित अन्य स्थानीय समाजबंधु और सहयोगी उपस्थित रहे.


Reporter: Amit Yadav


यह भी पढ़ें - कारगिल युद्ध में पैर गंवाने वाले पिता से मिली प्रेरणा, बेटा बना IAS


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.