सामोद में सिवाय चक जमीन पर माफियों की नजर, नोटिस देने की तैयारी में तहसीलदार
जिले के सामोद कस्बे में स्टेट हाईवे के किनारे शिव मंदिर के सामने बेशकीमती सिवाय चक भूमि को भूमाफिया ठिकाने लगाने की फिराक में है. भू माफियाओं ने बड़ी चतुराई से सिवाय चक भूमि को हड़पने का प्लान तैयार कर लिया है.
जयपुर: जिले के सामोद कस्बे में स्टेट हाईवे के किनारे शिव मंदिर के सामने बेशकीमती सिवाय चक भूमि को भूमाफिया ठिकाने लगाने की फिराक में है. भू माफियाओं ने बड़ी चतुराई से सिवाय चक भूमि को हड़पने का प्लान तैयार कर लिया है. इस भूमि पर भूमाफियों की पिछले कई दिनों से निगाह है.
दरअसल, इस भूमि के पीछे खातेदारी भूमि पर आवासीय कॉलोनी काटी जा रही है. कॉलोनी के सामने खसरा नंबर 1702 में सिवाय चक भूमि स्थित है. लोगों की शिकायत पर तहसीलदार के आदेश पर नायब तहसीलदार राहुल राजोरिया, गिरदावर और पटवारी को मौके पहुंचे .राजस्व अधिकारियों ने नाप जोख कर सीमा तस्दीक की.
राजस्व अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार करके तहसीलदार को सौंपी है. अब तहसीलदार ने सिवाय चक भूमि के उपयोग नहीं करने के लिए नोटिस देने की तैयारी कर ली है.साथ ही ग्राम पंचायत को पत्र लिखकर सिवाय चक भूमि पर बाउंड्री करवाने की बात कही है.
Reporter- Pradeep Soni