Chittorgarh: मंगलवार रात को चित्तौड़गढ़ के गाधीनगर क्षेत्र में मोक्ष धाम चौराहे पर हत्यारों से लेस मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने बीजेपी के पुर्व पार्षद जगदीश सोनी पुत्र और हिंदूवादी कार्यकर्ता रतन सोनी पर जान लेवा हमला कर फरार हो गए. घटना की सुचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रतन सोनी को सावलिया चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उदयपुर रैफर कर दिया. उदयपुर ले जाते समय ही रतन की मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: RBSE 12th Result 2022 Live Update: कुछ ही देर में आएगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, rajresults.nic.in पर करें चेक


रतन की मौत की सुचना शहर में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते सावलिया चिकित्सालय और सुभाष चौक पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. शहर में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सूचना पर चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्र भान सिंह भी कोतवाली पहुंचे और परिजनों के साथ जाकर आठ से दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. शहर में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.


शहर में सर्व हिंदू समाज के लोग एकत्रित हो रहे हैं. सुभाष चौक पर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. भारी मात्रा में पुलिस का जाब्ता तैनात है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदु, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, डीवाईएसपी बुद्धराज टाक सुभाष चौक पर मौजूद हैं. इसी बीच राष्ट्रीय बजरंग दल ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चित्तौड़गढ़ बंद का आह्वान किया है. चंदेरिया व्यापार सेवा संस्थान एवं समस्त हिंदू संगठनों की तरफ से किए गए बंद के आह्वान पर चंदेरिया में संपूर्ण बाजार बंद कराया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी और मृतक पक्ष को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चालू रहेगा.


 


हत्या के मामले में पुलिस थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को डिटेन किया है. जल्द ही प्रकरण का खुलासा जा सकता है.


Report: Deepak Vyas