Gold Silver Price Update: सोना-चांदी में त्योहारी सीजन के चलते आया उछाल, जानिए ताजा भाव
जयपुर कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन सोना और चांदी की कीमतों में उछाल रहा. सोना कीमतों में आज 200 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी, चांदी कीमतों में 250 रुपए प्रति किलो की कमजोरी.
Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन सोना और चांदी की कीमतों में उछाल रहा. इस सप्ताह में पहली बार कीमती धातुओं में उछाल देखा गया. घरेलू बाजार में मांग दबाव में उछाल, दीपावली सीजन की तैयारियों को लेकर बाजार मांग का असर कीमतों पर दिखाई दे रहा है. सोना आज सभी सेगमेंट में 150 से 200 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी पर रहा,सोना 24 कैरेट सेगमेंट में 150 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखी गई, वहीं चांदी कीमतों में भी आज उछाल रहा, चांदी में 250 रुपए प्रति किलो की तेजी रही.
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन सोना-चांदी में उछाल
सोना कीमतों में आज 200 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी
चांदी कीमतों में 250 रुपए प्रति किलो की कमजोरी
सोना 24 कैरेट 52,950 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 50,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 43,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 34,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर
56 हजार 800 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें
जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 50,500 रुपए, सोना 18 कैरेट 43,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहा, सोना 14 करैट 34,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 56 हजार 800 रुपये प्रति किलो रही. चांदी की औद्योगिक मांग में तेजी के चलते कीमतों में उछाल रहा. चांदी घरेलू बाजार में आज 250 रुपए प्रति किलो तक तेज रही, तो वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव का असर कीमतों पर दिखाई दिया. आगामी त्यौहारी सीजन के नए ऑर्डर बाजार में रंगत बढ़ा रहें है. जिससे बाजार गुलजार रहने के आसार दिखाई दें रहें हैं.
जयपुर की खबरों के लिये क्लिक करें
अन्य खबरें
लावारिस मिला 12 साल का दिव्यांग मासूम, पूछने पर सिर्फ मुकेश नाम की रट, क्या आप पहचानते हैं इसे ?
जालोर के दलित छात्र की मौत के मामले में मटकी को बेस बनाकर हो रही गहरी साजिश - सर्व समाज