Redmi A1 Launch Date:  रेडमी (Redmi) अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की तरफ से  Redmi 11 Prime 5G और  Redmi A1 दो स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं.  इन दो फोन्स में से एक 4G फोन है तो दूसरा 5G फोन है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेडमी (Redmi) का नया स्मार्टफोन, Redmi A1 आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाला है.  6 सितम्बर, 2022 को इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है. ये स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रीन और ब्लू, तीन रंगों में लॉन्च होगा. साथ ही फोन की डिजाइन भी काफी अच्छी बताई जा रही है. 


ये भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस सरकारी Application का मिलेगा एक्सेस


ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi A1 Mediatek Helio G22 चिपसेट पर काम करेगा. इस स्मार्टफोन में 6.52-इंच का एचडी+ डिस्प्ले, 1600 x 720 पिक्सल का रेसोल्यूशन और 20:9 का एस्पेक्ट रेशियो दिया जा रहा है.  2GB RAM और 32GB स्टोरेज इस स्मार्टफोन में दिया जा रहा है. इसको 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 10W का चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी मिल रही है. कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. हालांकि ये स्मार्टफोन फिंगरप्रिन्ट स्कैनर के साथ काम नहीं करेगा. वहीं इस स्मार्टफोन के साथ ही Redmi 11 Prime 5G भी लॉन्च होगा. कीमत की बात करें तो फिलहाल इन फोन्स के बजट स्मार्टफोन्स होने की बात कही जा रही है.