Chaitra Navratri 2023 : 22 मार्च 2023, बुधवार से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हैं. जिसका समापन 30 मार्च को होगा. इस बार मां दुर्गा के नौका पर आगमन और ग्रह नक्षत्रों के नवरात्र पर बने संयोग के चलते सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी. नवरात्र सभी राशियों के जातकों के लिए शुभफलदायी होगी, लेकिन कुछ को इसका ज्यादा फायदा मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचक(21 मार्च 2023) के बाद शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं. जो चार राशि के लोगों को शुभ परिणाम देकर जाएंगी. इन चार राशियों के लोगों को मां दुर्गा की असीम कृपा मिल सकेगी.


चैत्र नवरात्रि 2023 शुभ मुहू्र्त(Chaitra Navratri 2023 auspicious time)
प्रारम्भ- मार्च 21, 2023 को 10 बजकर 52 मिनट  से शुरू और मार्च 22, 2023 को शाम 08 बजकर 20 मिनट पर समाप्त.


घटस्थापना का शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Auspicious time for Ghatasthapana)
22 मार्च 2023 को सुबह 6 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट सुबह तक.  


मेष राशि (Mesh)
सभी अटके काम बनने लगेंगे.
सेहत दुरूस्त होगी.
घर में खुशियां आएंगी.
इस बार मां दुर्गा आपके ऊपर असीम कृपा बरसाएंगी


वृषभ राशि (Taurus)
नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है.
याद रखें किसी भी नए काम को करने से पहले मां दुर्गा का ध्यान करें.
प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.
बिजनेस में भी तेजी दिखेगी.


मिथुन राशि(Gemini)
मां दुर्गा की कृपा से इस नवरात्र आपको वैवाहिक सुख मिलेगा.
जिन जातकों की शादी नहीं हुई है, उनकी जल्द शादी होगी.
प्रेम विवाह भी कर सकते हैं.
मां दुर्गा का पूजन नियमित रूप से करते रहें.


सिंह राशि(leo)
ये नवरात्र आपके करियर के हिसाब से बहुत शुभ है.
अविवाहितों को विवाह हो सकता है.
नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है.
नयी बढ़िया नौकरी का आफर आ सकता है.


(डिस्क्लेमर : ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )