Today Gold Silver Price: सोना और चांदी कीमतों में आया बूम, जानें आज के भाव
कारोबारी सप्ताह की शुरूआत कीमती धातुओं में उछाल के साथ हुई है. आज सोना और चांदी कीमतों में तेजी का दौर रहा. घरेलू मांग में उछाल, बॉयर्स की ओर से खरीद सहित विदेशी निवेशकों के सकारात्मक रूझान का असर बाजार पर रहा.
Jaipur : राजधानी जयपुर के सराफा बाजार में आज सोना और चांदी कीमतों में उछाल रहा. घरेलू मांग में उछाल और बॉयर्स की ओर से खरीद समेद निवेश के चलते आज सोना-चांदी कीमतों में उछाल दिखाई दिया.
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना-चांदी कीमतों में उछाल
सोना कीमतों में 200 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल
चांदी कीमतों में 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट
सोना 24 कैरेट 52,600 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 50,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 42,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 34,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर
63,700 रुपए प्रति किलो रही जयपुर में चांदी कीमतें
जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव
कारोबारी सप्ताह की शुरूआत कीमती धातुओं में उछाल के साथ हुई है. आज सोना और चांदी कीमतों में तेजी का दौर रहा. घरेलू मांग में उछाल, बॉयर्स की ओर से खरीद सहित विदेशी निवेशकों के सकारात्मक रूझान का असर बाजार पर रहा. खरीददारों और निवेशकों के समर्थन के बूते सोना 150 से 200 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 400 रुपए प्रति किलो तेज रही। आज भी विदेशी निवेशकों का रूझान गोल्ड में निवेश का दिखा. जयपुर सहित देशभर के सराफा बाजारों में कीमती धातुओं का ट्रेंड बना रहा. विदेशी बाजारों में भी कीमती धातुओं में निवेश जोर पकड़ने लगा है.
जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वही सोना जेवराती एक बार फिर से पचास हजार रुपए के पार रहा। आज सोना जेवराती 50,500 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज तेजी के साथ 63 हजार 700 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही. चांदी कीमतों में 400 रुपए प्रति किलो की तेजी रही. चांदी की थोक बॉयर्स, फर्नीचर और हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री से मांग सुधार दिखा है.
ये भी पढे़ं : Shukra Gochar 2022: अगले 27 दिन तक इस राशि के लोगों को मिलेगा फायदा ही फायदा, शुक्र की कृपा से होगी रुपयों की बारिश