बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हो सकती है चर्चा
BJP national convention: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. आज लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है. सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में मौजूद हैं.
BJP national convention: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे का आज तीसरा दिन है. मुख्यमंत्री शर्मा जोधपुर हॉउस में रुके हैं. मुख्यमंत्री आज भी बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे. सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे. अधिवेशन के बाद आज सीएम शर्मा वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद वह देर शाम दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो सकते है.
देशभर से 11 हजार 500 से अधिक बीजेपी नेता-पदाधिकारी अधिवेशन में शिरकत करने पहुंचे हैं. आज सुबह 10 बजे वीडियो प्रजेंटेशन से राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरूआत होगी. अधिवेशन में आज राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव, राम मंदिर निर्माण पर धन्यवाद प्रस्ताव, 10 साल की उपलब्धियां, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने, महिला आरक्षण बिल पारित करने और भारत मे G 20 आयोजन के लिए धन्यवाद प्रस्ताव लाए जा सकते हैं.
इसके बाद दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का सम्बोधन होगा. दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रधानमंत्री मोदी का भाषण होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के साथ अधिवेशन का समापन आज होगा.
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित सभी मंत्री भी अधिवेशन में शामिल होंगे. राजस्थान स्टेट गेस्ट हॉउस में मंत्री मदन दिलावर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, जोराराम कुमावत, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, मंत्री अविनाश गहलोत, के के विश्नोई, डॉ मंजू शर्मा और संजय शर्मा, सुरेश रावत रुके हैं. गेस्ट हॉउस में पूर्व मंत्री अरुण चतुव्रेदी, अनिता भदेल और राज्यसभा प्रत्याशी मदन राठौड़ भी रुके हैं. अधिवेशन में बीजेपी शासित राज्यों की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और केन्द्र-राज्य सरकारों की योजनाओं पर चर्चा होगी.