Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में पिछले 10 दिनों में लगातार गिरावट आई है. 4 जुलाई को जहां 22 कैरेट सोने की कीमत 48 हजार रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,340 थी. अब कीमतें काफी नीचे आ गई है. आज 13 जुलाई की देश के अलग अलग  शहरों में 10 ग्राम सोने के भाव निम्नानुसार रहे.

 

शहर 22 कैरेट सोना 24 कैरेट सोना

चैन्नई 46,600 50,840

मुंबई   46,700 50,950

दिल्ली 46,700 50,950

कोलकाता 46,700 50,950

बैंगलुरू 46,740 51,000

हैदराबाद 46,700 50,950

केरल 46,700 50,950

पुणे 46,770 51,040

वडोदरा 46,770 51,040

अहमदाबाद 46,840 50,090

सूरत 46,840 50,090

जयपुर 46,840 50,090

लखनऊ 46,840 50,090

कोयंबटूर 46,600 50,840

मदुरै 46,600 50,840

पटना 46,770 51,040

चंडीगढ़ 46,840 50,090

 

नोट- सोने की कीमतें प्रति दस ग्राम पर रुपयों के हिसाब से है

 

24 कैरेट सोने की बात करें तो आज प्रति दस ग्राम पर 104 रुपए की कमी आई है. तो वहीं 22 कैरेट सोने में 100 ग्राम की कमी आई है. पिछले 10 दिनों में सोने की कीमतों में काफी कमी आई है. 4 जुलाई को 22 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 48 हजार रुपए थी तो आज 13 जुलाई को 22 कैरेट 10 ग्राम की कीमत घटकर 46 हजार 700 रुपए हो गई है. 

 

24 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 4 जुलाई को 52 हजार 340 रुपए थी. जो आज 13 जुलाई तक घटकर 50 हजार 950 रुपए हो गई है. पिछले 10 दिनों में 2 दिन कीमतें बढ़ी है. 2 दिन ऐसे रहे जब कीमतें स्थिर रही और 4 बार कीमतें घटी है. 

 

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें