Astrology : आज सूर्य और शनि की बनेगी युति, मीन को मिलेगी गुड न्यूज, कर्क रहें संभल कर
13 फरवरी 2023 को सूर्य ग्रह, मकर राशि से कुंभ में जा रहे हैं. कुंभ में पहले से ही शनि का गोचर है. ऐसे में शनि और सूर्य की युति का असर सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है.
Astrology : ग्रहों का परिवर्तन राशियों को प्रभावित करता है. ऐसा ही एक परिवर्तन 13 फरवरी को होगा और सूर्य, मकर राशि को छोड़कर कुंभ में आ जाएंगे. जहां पहले से ही शनि बैठे हैं. ऐसे में सभी 12 राशियों पर इसका असर दिखेगा.
कुछ राशियों पर ये प्रभाव अच्छा रहेगा तो कुछ पर बुरा. तो चलिए बताते हैं आपकों कि आपकी राशि के लिए सूर्य और शनि की ये युति कैसे परिणाम लेकर आ रही है.
मेष राशि
मेष राशि वालों के रुके काम बनने लगेगें.
भाग्य आपके साथ होगा.
हालांकि आय से जुड़ी परेशानी सामने आ सकती है.
आपके खर्च भी बढ़ने वाले हैं.
अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो ये समय आपके लिए लाभदायक है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए ये समय भागदौड़ वाला होगा.
सूर्य और शनि की युति 10वें भाव में बनेगी
पिता की सेहत परेशान कर सकती है.
कार्यक्षेत्र में लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है.
मिथुन राशि
भाग्य के भरोसे ना बैठे
कोई भी काम शुरु करें तो अपने या बुजुर्गों का अनुभव जरूर सांझा करें.
आपके अंदर जोश भरा होगा लेकिन कोई फैसला जल्दबाजी में ना करें.
किसी धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं.
कर्क राशि
शनि की ढैय्या के चलते समय थोड़ा सा मुश्किल लेकर आ सकता है.
इस महीने गाड़ी चलाते वक्त थोड़ी सावधानी बरतें.
कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें.
अपनी सेहत के साथ लापरवाही ना करें.
सिंह राशि़
सिंह राशि वालों के 7वें भाव में सूर्य और शनि की युति बनेगी.
किसी तरह के विवाद से दूर रहें.
बिजनेस में नुकसान हो सकता है.
कार्यक्षेत्र में भागदौड़ बनी रहेगी.
कन्या राशि
आपकी राशि के 6वें स्थान पर शनि और सूर्य की युति आपको विजेता बना देगी.
नौकरी करते हैं तो मेहनत का फायदा मिलेगा.
सरकारी क्षेत्र में फायदा होगा.
दुश्मन परास्त होंगे.
तुला राशि
वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है
पति पत्नी के बीच रिश्तें खराब हो सकते है.
सामाजिक स्तर पर खुद को कमतर आंक सकते हैं.
पढ़ाई करने वाले छात्रों का मन नहीं लगेगा.
वृश्चिक राशि
कुंडली के 4वें भाव में बनी इस युति से आपकी मां की सेहत पर असर पड़ेगा.
मां की सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें.
नयी गाड़ी या जमीन खरीद सकते हैं.
कोई भी नया काम बिना सोचे समझे ना करें.
बड़ों की सलाह काम आएगी.
धनु राशि
बातचीत करते समय आप गुस्से में आ सकते है.
नई चुनौतियां सामने आएंगी
लेकिन आप अपनी काबलियत से हर समस्या का समाधान कर लेंगे.
घर पर गेस्ट आ सकते हैं
मकर राशि
आपकी अपनी बोली पर काबू करना होगा.
गुस्सा परेशानी का सबब बन सकता है.
ससुराल की तरफ से हमेशा संबंधों पर ध्यान दें.
इस महीने आप गंभीर रहेंगे.
कुंभ राशि
आलस्य हावी रहेगा.
दूसरों से वैसा ही व्यवहार करें जैसा कि खुद के प्रति चाहते हैं.
अंहकार में आकर किसी का दिल ना दुखाएं.
कोई बहुत महत्वपूर्ण काम अधूरा रह सकता है.
मीन राशि
गुड न्यूज मिल सकती है.
विदेश से जुड़े काम करते हैं तो फायदा होगा.
गाड़ी चलाते वक्त सावधान रहें.
दुश्मन नुकसान पहुंचाने की असफल कोशिश कर सकते हैं
Mahashivratri 2023 : महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ दिलाएंगे कालसर्प योग से मुक्ति, बस करें ये उपाय