Rajasthan News: राजस्थान में ट्रांसफर को लेकर बड़ी खबर है, आज से सरकार ने तबादलों पर बैन लगा दिया है. पीएचईडी ने 7 अधीक्षण अभियंता,66 एक्सईएन और 38 एईएन के तबादले किए है. इस लिस्ट में सबसे महत्वपूर्ण बीसलपुर परियोजना जयपुर में अधीक्षण अभियंता सतीश जैन को लगाया है.राज्य सरकार कुछ दिन पहले ही तबादलों पर 15 जनवरी के बाद रोक के आदेश दिए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब गर्मियों की तैयारियां
जलदाय विभाग अब गर्मियों की तैयारियों के लिए एक्शन प्लान बनाना शुरू करेगा,गर्मियों से पहले फील्ड इंजीनियर्स के तबादले किए गए है,ताकि इंजीनियर्स भौतिक परिस्थितियों से अवगत हो सके.इंजीनियर्स को गर्मियों से पहले उस जगह के लिए समय मिल सके और वहां की परिस्थितियों के हिसाब से काम कर सके.


बीसलपुर परियोजना में सतीश जैन को लगाया
बीसलपुर परियोजना जयपुर में अधीक्षण अभियंता सतीश जैन को लगाया है.इससे पहले शुभांक्षु दीक्षित बीसलपुर परियोजना को संभाल रहे थे.दीक्षित के प्रमोशन के बाद अब उन्हें बोर्ड में लगाया गया है.सतीश जैन बीसलपुर परियोजना के साथ साथ डब्लूएसएसओ का चार्ज भी संभालेंगे.


जयपुर में आरसी मीणा ही संभालेंगे चार्ज
जयपुर को पानी पिलाने की जिम्मेदारी आरसी मीणा ही संभालेंगे.आरसी मीणा के पास जयपुर जिला वृत के अधीक्षण अभियंता के काम के साथ जयपुर रीजन-2 का चार्ज भी संभाल रहे है.


ऐसे में अब देखना होगा कि जलदाय विभाग किस तरह से गर्मियों का एक्शन प्लान बनाएगा,क्योंकि बीसलपुर में अबकी बार पानी की कोई कमी नहीं.ऐसे में पानी की बचत के साथ-साथ जयपुर को पानी पिलाने की जिम्मेदारी भी होगी.


ये भी पढ़ें- RPSC Board Exam Tips 2023: काफी खास हैं ये बोर्ड एक्जाम टिप्स, इसलिए परीक्षा से डरना नहीं तैयारी में जुटना है