42 साल के टीचर पर आया 20 साल की स्टूडेंट का दिल, मंदिर में लिए 7 फेरे, वीडियो वायरल
Viral Video: बिहार के समस्तीपुर से एक अनोखी मटुकनाथ और जूली टाइप लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोर रही है. यहां पर एक 42 साल के टीचर का दिल अपनी ही 20 साल की स्टूडेंट पर आ गया. 22 साल की उम्र का गैप इन दोनों प्यार के पंक्षियों की चाहतों को भरते हुए मंजिल पर भी पहुंच गया. दोनों ने शादी रचा ली है और इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
Viral Video: कहते हैं कि प्यार न तो उम्र देखता है और न ही शक्ल सूरत. यह तो जिसको होना होता है, हो ही जाता है. कई बार लोगों को सच्चा प्यार कम उम्र में मिल जाता है तो कई बार जिंदगी के 40 से ज्यादा बसंत देखने के बाद मिलता है. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी इस प्यार की ही बानगी है लेकिन बिहार में जो लव स्टोरी सामने आई है, उसे देखकर आप तो अपना माथा ही पकड़ लेंगे.
यकीन करना तो मुश्किल है लेकिन प्यार की यह अनोखी दास्तां देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इतना ही नहीं, इस उम्रदराज गैप वाली मोहब्बत के सात फेरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिसपर लोग अलग-अलग तरीके से रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Video: इस आदमी ने बताई बीवी को कंट्रोल में रखने की मजेदार ट्रिक, सारे पति दे रहे दुआएं
जी हां, बिहार के समस्तीपुर से एक अनोखी मटुकनाथ और जूली टाइप लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोर रही है. यहां पर एक 42 साल के टीचर का दिल अपनी ही 20 साल की स्टूडेंट पर आ गया. 22 साल की उम्र का गैप इन दोनों प्यार के पंक्षियों की चाहतों को भरते हुए मंजिल पर भी पहुंच गया. दोनों ने शादी रचा ली है और इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, पूरा मामला समस्तीपुर के रोसड़ा बाजार का है. यहां पर एक 42 साल के टीचर ने 20 साल की स्टूडेंट के साथ मंदिर में सात फेरे लिए. इस शादी का गवाह उस इलाके के लोग बने और इसका वीडियो बनाया.
कोचिंग में हुई आंखें चार
स्थानीय लोगों की मानें तो 20 साल की श्वेता कुमारी रोसड़ा बाजार में पढड़ाने वाले टीचर संगीत कुमार के कोचिंग अंग्रेजी पढ़ने आती थी. यहां से दोनों की आंखें चार हुईं. प्यार को मुकम्मल अंजाम देने के लिए दोनों ने शादी की. इसके बाद कोर्ट में भी जाकर इसे कानूनी मान्यता दिलवाई. बता दें कि प्यार के ये दोनों पंक्षी रोसड़ा बाजार के ही रहवासी हैं. इनके घर की दूरी महज 800 मीटर है. टीचर की पत्नी कई सालों पहले ही गुजर गई थी.
बता दें कि बिहार में इससे पहले भी एक बेहद ही चर्चित लव स्टोरी आ चुकी है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी. पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मटुकनाथ का दिल स्टूडेंट जूली पर आ गया था. प्यार की खातिर मटुकनाथ ने अपने 2 बच्चों और बीवी को भी छोड़ दिया था. यहां तक की नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा था. दोनों की लव स्टोरी खूब वायरल हुई थी.