Trending Quiz: लौंग और तेजपत्ता साथ में जलाने से क्या होता है ?
Trending Quiz: क्विज के साथ अपनी जरनल नॉलेज बढ़ाने का तरीका ट्रेंड में हैं. वहीं इसको लेकर युवाओं से लेकर हर उम्र के लोगों में खास क्रेज देखने को मिलता है. इस तरीके जनरल नॉलेज के सवालों को याद करना काफी आसान हो गया है.
Trending Quiz: क्विज के साथ अपनी जरनल नॉलेज बढ़ाने का तरीका ट्रेंड में हैं. वहीं इसको लेकर युवाओं से लेकर हर उम्र के लोगों में खास क्रेज देखने को मिलता है. इस तरीके जनरल नॉलेज के सवालों को याद करना काफी आसान हो गया है.
सवाल: नाथद्वारा में श्रीनाथजी की मूर्ति को किसने प्रतिष्ठित कराया था?
जवाब: नाथद्वारा में श्रीनाथजी की मूर्ति को राजा राज सिंह ने प्रतिष्ठित कराया था.
सवाल: प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 कब से शुरू होगा?
जवाब: प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 जनवरी 14, 2025 से शुरू होगा.
सवाल: रावण की बहन का क्या नाम था?
जवाब: रावण की बहन का नाम शूर्पणखा था.
सवाल: लक्ष्मण जी ने किसकी नाक काटी थी?
जवाब: लक्ष्मण जी ने शूर्पणखा की नाक काटी थी.
सवाल: सीता स्वयंवर में राम ने किसका धनुष तोड़ा था?
जवाब: सीता स्वयंवर में राम ने भगवान शिव का धनुष तोड़ा था.
सवाल: शिव धनुष तोड़ने पर कौन हो गया था नाराज?
जवाब: शिव धनुष तोड़ने पर परशुराम क्रोधित हो गए थे.
सवाल: सीता स्वयंवर किस कांड में आता है?
जवाब:सीता स्वयंवर बालकांड में आता है.
सवाल: परशुराम किसके अवतार थे?
जवाब: परशुराम विष्णु के अवतार थे.
सवाल: लौंग और तेजपत्ता साथ में जलाने से क्या होता है ?
जवाब: लौंग और तेजपत्ता साथ में जलाने से घर में मौजूद नकारात्म ऊर्जा नष्ट होती है.
Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.