General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसे अब स्कूलों और कॉलेजों में एक खेल के रूप में अपनाया जाने लगा है. इसके अनोखे सवाल लोगों को बहुत पसंद आते हैं. वर्तमान में इंटरनेट पर क्विज के सवालों और उनके उत्तरों की काफी खोज की जा रही है. यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके उत्तर प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सवाल 1 - इंसान की खोपड़ी में कुल कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाब 1 - इंसान की खोपड़ी में कुल 22 हड्डियां होती हैं.


सवाल 2 - कौन सा जीव सबसे ज्यादा खाना खाता है?
जवाब 2 - ब्लू व्हेल सबसे ज्यादा खाना खाती है.



सवाल 3 - दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 3 - दूरबीन का आविष्कार गैलीलियो गैली ने किया था.


सवाल 4 - खून को साफ करने वाला अंग कौन सा होता है?
जवाब 4 - खून को साफ करने वाला अंग किडनी होता है.



सवाल 5 - रसोई गैस के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाब 5 - रसोई गैस के सिलेंडर में ब्यूटेन गैस भरी होती है.


सवाल 6 - विटामिन की खोज किसने की थी?
जवाब 6 - विटामिन की खोज फंक ने की थी.



सवाल 7 - सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश कौन सा है?
जवाब 7 - सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश चीन है.


सवाल 8 -  दुनिया की सबसे लंबी कॉल कितने घंटे चली थी?
जवाब 8 -  फोन अरेना (phonearena.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ब्रूस्टर और एवरी ए. लियोनार्ड ने आश्चर्यजनक रूप से 46 घंटे, 12 मिनट, 52 सेकंड और 228 मिलीसेकंड तक फोन पर बातचीत की थी, जिसे दुनिया की सबसे लंबी कॉल कहा जाता है..


इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.


(https://www.phonearena.com/news/Did-you-know-what-is-the-world-record-for-longest-phone-call_id54211#:~:text=Brewster%20and%20Avery%20A.,52%20seconds%2C%20and%20228%20milliseconds.)


Disclaimer-


'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.