General Knowledge Trending Quiz : जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सवाल 1 -  ऐसा कौन-सा देश है, जहां एक भी खेत नहीं हैं?
जवाब 1 -  सिंगपुर फूड एजेंसी (sfa.gov.sg) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर एक छोटा सा देश है जिसका क्षेत्रफल लगभग 720 वर्ग किलोमीटर है. चूंकि यहां प्रतिस्पर्धी भूमि उपयोग की आवश्यकताएं हैं, ऐसे में यहां के खाद्य फार्म कुल भूमि उपयोग का लगभग 1% हिस्सा लेते हैं.
 
इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...


(https://www.sfa.gov.sg/food-farming/food-farms/farming-in-singapore#:~:text=Singapore%20is%20a%20small%20country,of%20our%20total%20land%20use.)


सवाल 2 - गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है?
जवाब 2 - गिलहरी लाल रंग नहीं देख सकती है.



सवाल 3 - सोने का पहाड़ किस देश में है?
जवाब 3 - सोने का पहाड़ कांगो में है.


सवाल 4 - भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?
जवाब 4 - दरअसल, भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन केरल राज्य में किया जाता है. 



सवाल 5 - विश्व का पहला नोट किस देश में छपा था?
जवाब 5 - विश्व का सबसे पहला नोट चीन (China) में छापा गया था.


सवाल 6 - इंसान के खाना खाने के बाद ऐसा क्या खाने से वो तुरंत मर सकता है?
जवाब 6 - इंसान द्वारा खाना खाने के बाद चाय का सेवन करने से वो तुरंत मर सकता है.



सवाल 7 - आखिर कौन सा शहर राजस्ठान का दिल कहलाता है? 
जवाब 7 - अजमेर को राजस्थान के दिल के नाम से जाना जाता है?


सवाल 8 - किस देश में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई?
जवाब 8 - इंडोनेशिया में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई.



सवाल 9 - उस चीज का नाम बताइए जिसे पीटने से लोगों को बहुत मजा आता है.
जवाब 9 - ढोलक, तबला पीटने में लोगों को बहुत मजा आता है.


Disclaimer-


'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.