General Knowledge Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : 12 बाद दो बड़े ग्रहों का महामिलन, इन राशियों को मिलेगी किस्मत की चाबी



सवाल 1 -  देर रात तक मोबाइल स्क्रीन देखने से कौन-सी बीमारी होती है?
जवाब  1 -  फॉर्मेसी (pharmeasy.in) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सूखी आंखें, दृष्टि का धुंधलापन और आंखों से संबंधित अन्य लक्षण हो सकते हैं. बड़ी संख्या में लोग अपने फोन के आदी हैं और उन्हें पर्याप्त नींद नहीं मिलती है, जिसकी वजह से फिर से आंखों पर तनाव और दृष्टि संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं. एक और समस्या जो रात में स्मार्टफोन के उपयोग के कारण उत्पन्न होती है, वह है एक आंख में अल्पकालिक अंधापन.



इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.


(https://pharmeasy.in/blog/is-smartphone-vision-syndrome-the-real-cause-for-vision-loss/#:~:text=Dry%20eyes%2C%20blurring%20of%20vision,duration%20blindness%20in%20one%20eye.)


सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब 2 - बता दें कि डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है.


सवाल 3 - आखिर ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब 3 - दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.



सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 4 - बता दें कि दूरबीन का अविष्कार गैलीलियो (Galileo) द्वारा किया गया था.


सवाल 5 - आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 5 - दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.



सवाल 6 - ऐसा कौन सी चीज है, जिसका सिर काटने पर भी उसका खून नहीं निकलता और ना ही वह मरता है?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है हमारे नाखून, जिसका सिरा कटना पर भी उसमें से ना खून निकलता है और ना ही वह मरता है.


Disclaimer-


'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.