Trending Quiz : बताएं, किस देश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं?
Trending Quiz : सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है, और जब इंटरव्यू राउंड की बात आती है, तो उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन इसी आधार पर किया जाता है.
General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं, आज के समय में किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) और करेंट अफेयर्स (वर्तमान घटनाक्रम) की अत्यधिक आवश्यकता होती है. इनसे जुड़े कई प्रश्न एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. इसी के मद्देनजर, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा. कृपया नीचे दिए गए प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उनके उत्तर दें. सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए हैं, जिन्हें आप नोट करके रख सकते हैं.
सवाल 1 - भारत में कौन सी नदी धरती के नीचे बहती है?
जवाब 1 - सरस्वती नदी जमीन के नीचे बहती है.
सवाल 2 - कौन सी नदी उल्टी बहती है?
जवाब 2 - नर्मदा नदी उल्टी बहती है. देश की अधिकतर नदियां वेस्ट टू ईस्ट बहती हैं जबकि नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की तरफ बहती है और अरब सागर में गिरती है.
सवाल 3 - भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
जवाब 3 - भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल का नाम है अग्नि-5.
सवाल 4 - वह कौन है, जिसकी 4 टांगे होती है पर वह चल नहीं सकता?
जवाब 4 - टेबल और कुर्सी वो चीज हैं, जिसकी 4 टांगे हैं पर वे चल नहीं सकते.
सवाल 5 - ऐसी कौन सी चीज है, जो पैदा समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
जवाब 5 - दरअसल, नमक वो एकमात्र ऐसी चीज है, जो पैदा समुद्र में होता है लेकिन रहता घर में है.
सवाल 6 - वो कौन सा जीव है, जो पानी में रहने के बावजूद कभी पानी नहीं पीता?
जवाब 6 - बता दें कि वो जीव और कोई नहीं बल्कि मेंढक (Frog) है, जो पानी में रहने के बावजूद कभी पानी नहीं पीता है.
सवाल 7 - बताएं, किस देश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं?
जवाब 7 - एक रिपोर्ट की मानें तो, युनाइटेड किंगडम की महिलाएं दुनिया में सबसे ज्यादा शराब का सेवन करती हैं.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.