Trending Quiz: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो पीछे की तरफ उड़ता है?
Trending Quiz: आज हम आपके लिए ऐसे सामान्य ज्ञान के सवाल जवाब लेकर आए हैं, जो आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करेंगे.
Trending Quiz: जेनरल नॉलेज एक ऐसा सबजेक्ट है, जो बचपन से लेकर बूढ़े होने तक इंसान पढ़ता रहता है. ये हमेशा काम आता है. ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे सामान्य ज्ञान के सवाल जवाब लेकर आए हैं, जो आपके दिमाग को तेज करने में काम आएंगे.
सवाल: भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
जवाबः भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा है.
सवाल: खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
जवाबः खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड होता है.
सवाल: सोलर सिस्टम का सबसे ठंडा ग्रह कौन-सा है?
जवाबः सोलर सिस्टम का सबसे ठंडा ग्रह यूरेनस है.
सवाल: किस प्रक्रिया के द्वारा पौधे अपना भोजन खुद बनाते हैं?
जवाबः फोटो-सिंथेसिस के द्वारा पौधे अपना भोजन खुद बनाते हैं.
सवाल: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो पीछे की तरफ उड़ता है?
जवाबः हमिंगबर्ड पक्षी पीछे की तरफ उड़ता है
सवाल: सिंधु घाटी सभ्यता किसके लिए जानी जाती है?
जवाबः सिंधु घाटी सभ्यता जल प्रबंधन प्रणाली के लिए जानी जाती है.
सवाल: कौन सी पर्वत श्रृंखला भारत के पश्चिमी छोर से होकर गुजरती है?
जवाबः पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला भारत के पश्चिमी छोर से होकर गुजरती है.
सवाल: भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने साल का होता है?
जवाबः भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल का होता है.
सवाल: अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
जवाबः अर्जुन पुरस्कार खेल-कूद क्षेत्र में दिया जाता है.
सवाल: सातवाहन वंश के संस्थापक कौन थे?
जवाबः सातवाहन वंश के संस्थापक सिमुक थे.
Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.