General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए क्विज के सवाल किसी वरदान से कम नहीं हैं. क्विज और इंटरनेट की वजह से आधुनिक पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है. बच्चे इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों में खूब रुचि ले रहे हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा में General Knowledge का एक अहम पेपर होता है, जिसमें दुनियाभर के तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सवाल 1 - भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?


जवाब 1 - भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी डैम है.


सवाल 2 - नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले किस राज्य के मुख्यमंत्री थे?


जवाब 2 - बता दें, कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री थे.



सवाल 3- कलयुग में भगवान विष्णु किस रूप में अवतार लेंगे?


जवाब 3- भगवान विष्णु कलयुग में कल्कि रूप में अवतार लेंगे.


सवाल 4- घोर कलयुग के बाद क्या होगा?


जवाब 4- इसके बाद दोबारा से सत्ययुग का उदय होगा.



सवाल 5- कलयुग खत्म होने में अभी कितने साल बचे हैं?


जवाब 5- अभी कलयुग के 5125 साल पूरे हुए हैं. ऐसे में 432,000 साल के कलयुग में से फिलहाल 4,26,875 साल शेष रह गए हैं.


सवाल 6- बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था?


जवाब 6- बाबर ने भारत पर पांच बार आक्रमण किया था.



सवाल 7 -  वो कौन सी सब्जी है, जिसे देख कर बिल्ली डर जाती है?


जवाब 7 -  दरअसल, बिल्ली खीरा को देखकर सबसे ज्यादा डरती है. जानकारों का कहना है, कि बिल्ली खीरे को सांप समझ बैठती है, और डर जाती है. 



Disclaimer-


'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.