Trending Quiz : राजस्थान में भगत आंदोलन किसने शुरू किया था?
Trending Quiz : जीके मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की समझ और जागरूकता से है जो खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स शामिल हैं. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है.
General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
जवाब 1 - वुलर झील भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है.
सवाल 2 - कौन सी चीज जीवन में दो बार फ्री मिलती है और तीसरी बार पैसे से भी नहीं मिलती?
जवाब 2 - दांत जिंदगी में दो बार आते हैं और फ्री होते हैं लेकिन तीसरी बार नेचुरल दांत नहीं आते हैं.
सवाल 3 - वह कौन सी चीज है जो बोलने से टूट जाती है?
जवाब 3 - मौन (मौन व्रत) वह चीज़ है, जो कुछ बोलते ही टूट जाता है.
सवाल 4 - खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो खराब नहीं होती?
जवाब 4 - शहद ही खाने की वो चीज है जो कभी खराब नहीं होती है.
सवाल 5 - वह कौन सी चीज है जो हमें दिखाई नहीं देती?
जवाब 5 - हवा वो चीज है जो महसूस होती है पर देखी नहीं देती.
सवाल 6 - ऐसी कौन सी चीज है जो बढ़ती जाती है?
जवाब 6 - इसका जवाब है उम्र जो हमेशा बढ़ती रहती है.
सवाल 7 - राजस्थान में भगत आंदोलन किसने शुरू किया था?
जवाब 7 - दरअसल, राजस्थान में भगत आंदोलन की शुरुआत गुरु गोविन्द गिरि ने की थी.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.