Trending Quiz : दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कौन सा है?
Trending Quiz : जीके में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
General Knowledge Trending Quiz : पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
सवाल 1 - भारत में सबसे ज्यादा ताले का उत्पादन कहां होता है?
जवाब 1 - पूरे भारत में सबसे ज्यादा ताले अलीगढ़ में बनाए जाते हैं.
सवाल 2 - आखिर किस देश का प्रत्येक नागरिक सैनिक है?
जवाब 2 - इजराइल का हर एक नागरिक एक सैनिक के समान है.
सवाल 3 - भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब - भारत में अब तक कुल 3 बार नोटबंदी हो चुकी है.
सवाल 4 - सन् 1919 में किस बैंक का उद्घाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?
जवाब 4 - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
सवाल 5 - किस देश में 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है?
जवाब 5 - फिलीपींस में वहां के एक नागरिक द्वारा 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है.
सवाल 6 - ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता चल जाता है?
जवाब 6 - दरअसल, मछली ही वो जीव है, जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता चल जाता है.
सवाल 7 - दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कौन सा है?
जवाब 7 - दरअसल, कलिनन (Cullinan) हीरे को दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कहा जाता है. इसका वजन 3,106 कैरेट है. जानकार के अनुसार इस हीरे की कीमत 400 मिलियन डॉलर है. यानी रुपये में इसका मूल्य करीब 31 अरब बताई जा रही है.