Trending Quiz: देश के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?
Trending Quiz: क्विज और जनरल नॉलेज (General Knowledge) के सवालों ने इन दिनों इंटरनेट में हलचल मचा रखी है. लोग ऐसे-ऐसे अतरंगी सवाल पूछ रहें हैं, जो आपने सुने भी नहीं होंगे. इसी कड़ी में हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल पूछने वाले हैं. जो आपका मनोरंजने करने के साथ, आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे.
General Knowledge Trending Quiz : क्विज के जरिए कई संस्थान बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं करवा रहे हैं. General Knowledge के सवालों ने इंटरनेट में धूम मचा रखी है. इनमें से कुछ ऐसे सवाल भी होते हैं, जिन्हें अगर सीधी तरह पूछें, तो लोगों का दिमाग चकरा जाता है. कई सवाल इतने उलझे हुए होते हैं, कि लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं, लेकिन क्विज की यही खूबसूरती है. हम जिस तरह सवाल पूछते हैं, उसका जवाब उतना सीधा नहीं होता. हम सोचते कुछ और हैं, और उसका उत्तर कुछ और ही होता है. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे इस सवाल के बारे में कितनी जानकारी रखते हैं.
सवाल 1 - आखिर वह क्या है, जिसमें 4 उंगलियां हैं और एक अंगूठा भी है, पर उसमें जान बिल्कुल भी नहीं है?
जवाब 1 - दरअसल, वो चीज है दस्ताना, जिसमें 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता है, पर उसमें जान नहीं होती है.
सवाल 2 - आखिर किस देश का प्रत्येक नागरिक सैनिक है?
जवाब 2 - इजराइल का हर एक नागरिक एक सैनिक के समान है.
सवाल 3 - भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब - भारत में अब तक कुल 3 बार नोटबंदी हो चुकी है.
सवाल 4 - सन् 1919 में किस बैंक का उद्घाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?
जवाब 4 - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
सवाल 5 - किस देश में 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है?
जवाब 5 - फिलीपींस में वहां के एक नागरिक द्वारा 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है.
सवाल 6- भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?
जवाब 6- शीतलाष्टमी का दिन वो दिन है, जब राजस्थान में शीतला माता की पूजा होती है. शीतला माता की पूजा के साथ ही, माता की सवारी यानी गधे की भी पूजा होती है.
यह भी पढ़ें...
प्रेमिका की 19 साल की बेटी से बनाना चाहता था शारीरिक संबंध, प्रेमी को घर बुलाकर