राजस्थान में Holi 2023 की डेट पर कन्फ्यूजन खत्म, सोशल मीडिया पर एक वायरल फोटो के बाद से लोग थे परेशान
राजस्थान(Rajasthan) में इस बार होली(Holi 2023) के लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल (viral photo)हैं. इस फोटो में राजस्थान समेत कुछ राज्यों में होली 6 मार्च को तो कुछ में 7 मार्च को बतायी गयी है. लेकिन जब ज्योतिषीयों(astrology) से इस बारें में जानकारी ली गयी तो ये जानकारी मिली की राजस्थान में इस बार होली 7 और 8 मार्च को नहीं बल्कि 6 और 7 मार्च को मनायी जाएगी.
Holi 2023 Date : राजस्थान(Rajasthan) में इस बार होली(Holi 2023) के लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल (viral photo)हैं. इस फोटो में राजस्थान समेत कुछ राज्यों में होली 6 मार्च को तो कुछ में 7 मार्च को बतायी गयी है. लेकिन जब ज्योतिषीयों(astrology) से इस बारें में जानकारी ली गयी तो ये जानकारी मिली की राजस्थान में इस बार होली 7 और 8 मार्च को नहीं बल्कि 6 और 7 मार्च को मनायी जाएगी.
हर साल फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी की शाम को होलिका दहन होता है और पूर्णिमा के दिन धुलंडी मनायी जाती है. इस बार 6 मार्च को चतुर्दशी को प्रदोष और भद्रा काल होने के चलते होली दहन को लेकर लोग उलझन में थे. जिसे सोशल मीडिया में वायरल एक फोटो ने और बढ़ा दिया.
जब इस बारे में जानकारी हासिल की गयी तो पता चला कि 6 मार्च की शाम को 4 बजकर 18 मिनट से पूर्णिमा शुरू हो जाएगी, जो कि 7 मार्च सांयकाल 6 बजकर 10 मिनट तक रहने वाली है. इसी दिन प्रदोषकाल भी है.
अब चूंकि 6 मार्च को आधी रात के बाद तक भद्रा पक्ष है तो इसी दिन गोधुली वेला में प्रदोष काल के दौरान होलिका दहन होगा. शास्त्रों में भी होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल की प्रदोष व्यापीनी पूर्णिमा को भद्रा रहित करना ही उचित बताया गया है.
आसान शब्दों में समझे कि होलिका दहन में केवल भद्रा पक्ष को टालना होता है. भद्रा काल का समय 6 मार्च को शाम 4 बजकर 18 मिनट से शुरू होकर आधी रात के बाद तक होगा. ऐसा होने पर भद्राकाल में भद्रा मुख (प्रारम्भिक समय) को छोड़कर भद्रा पुच्छकाल (प्रारम्भ काल के बाद का समय) प्रदोषकाल में होलिका दहन करना शुभ हैं
आपको बता दें कि राजस्थान में होली पर सरकारी ऑफिस दो दिन बंद रहते हैं . इस बार सरकारी अवकाश भी 6 और 7 मार्च को है.