OMG: इस खतरनाक तरीके से होती है `बिच्छुओं की खेती`, Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Scorpion Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप बिच्छुओं का भंडार देखकर कांप उठेंगे. एक जगह पर इतने सारे बिच्छू जब देखेंगे तो किसी की भी हालत खराब हो सकती है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक बड़े से हाल में अनगिनत की संख्या में बिच्छुओं को रखा गया है.
Scorpion Viral Video: इस धरती पर लाखों तरह के जीव-जंतु मौजूद है. कोई जीव जंतु सीधे-साधे होते हैं तो कुछ जहरीले होते हैं. बिच्छू का नाम आते ही कई लोगों की हवा टाइट हो जाती है. बिच्छू का डंक की तरह ज्यादा जहरीला होता है कि कई बार उसका इलाज तक होना मुश्किल हो जाता है. वैसे तो आपने कई तरह की खेती होते देखी होगी लेकिन अगर आपसे कोई कहे की बिच्छुओं की खेती होती है तो आपका रिएक्शन क्या होगा?
जी हां, पढ़ कर हो सकता है आपको तगड़ा झटका लग जाए लेकिन यह सच है. आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जहां पर बिच्छुओं की खेती ऐसे की जा रही है कि मानो खेत में आलू और प्याज उगाया जा रहा हो. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भी हो सकता है क्या? तो बता दें कि बिच्छू का जहर मार्केट में बड़ी हाई कीमतों पर मिलता है इसीलिए कई जगहों पर इसे पाला जाता है.
यह भी पढ़ें- खेत में आराम कर रहा था शख्स, शर्ट में घुस गया किंग कोबरा, देखें रोंगटे खड़े करने वाला Video
सोशल मीडिया पर बिच्छू की खेती से जुड़ा एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप बिच्छुओं का भंडार देखकर कांप उठेंगे. एक जगह पर इतने सारे बिच्छू जब देखेंगे तो किसी की भी हालत खराब हो सकती है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक बड़े से हाल में अनगिनत की संख्या में बिच्छुओं को रखा गया है. यहां पर उन्हें पाला जा रहा है और समय-समय पर खाना भी दिया जाता है. बताया जाता है कि यह बिच्छू अभी छोटे हैं जब यह बड़े हो जाएंगे तो इन्हें लैब में ले जाकर इनका जहर निकाला जाता है.
8 करोड़ रुपये लीटर बिकता है बिच्छू का जहर
आपको यकीन करना मुश्किल हो जाएगा लेकिन कहा जाता है कि 1 लीटर बिच्छू के जहर की कीमत 8 करोड रुपये से भी ज्यादा होती है. एक बिच्छू के शरीर से केवल दो बूंद जहर ही निकल पाता है. लोगों के रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे @fasc1nate नाम की ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को 9 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं हालांकि जो शख्स इतने सारे बिच्छुओं को लेकर हाल में पहुंचता है, लोग उसकी हिम्मत की भी तारीफ कर रहे हैं.