Udaipur Murder Case: NIA कोर्ट में वकीलों की नारेबाजी, राजस्थान पुलिस एनकाउंटर करो... हम तुम्हारे साथ हैं, देखें Video
उदयपुर हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी गैस मोहम्मद और रियाज की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोर्ट जयपुर में पेशी हुई. इस दौरान वकीलों ने भारत माता की जय हो के नारे लगाए. कोर्ट परिसर में वकीलों ने नारे लगाए कि राजस्थान पुलिस आरोपियों को एनकाउंटर करो... हम तुम्हारे साथ हैं.
जयपुर: उदयपुर हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी गैस मोहम्मद और रियाज की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोर्ट जयपुर में पेशी हुई. इस दौरान वकीलों ने भारत माता की जय हो के नारे लगाए. कोर्ट परिसर में वकीलों ने नारे लगाए कि राजस्थान पुलिस आरोपियों को एनकाउंटर करो... हम तुम्हारे साथ हैं. देश के गद्दारों को फांसी दो के नारे भी लगाए गए. NIA मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज़ अख्तारी को अजमेर की हाइ सिक्योरिटी जेल में रखा गया है. कोर्ट में पेशी से पहले कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया.
घटना को लेकर प्रदेश समेत देशभर में लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. लोग दोनों हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, राजनीतिक दल सभी लोगों से शांति और भाईचारे की अपील कर रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मृतक कन्हैयालाल के घर पहुंचकर सदस्यों से मुलाकात की और ढांढस बांधा. सीएम गहलोत ने परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया है.
वकीलों की नारेबाजी का वीडियो देखें
यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder case: कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, बीजेपी नेताओं के साथ रियाज के है संबंध
कन्हैयालाल की निर्मम हत्या
उदयपुर में 28 जून को दर्जी कन्हैयालाल पर धारदार हथियारों से तबाड़तोड़ हमला किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.मामला मालदास स्ट्रीट इलाके का है. उसके शरीर पर 26 से ज्यादा वार किए गए. कुछ दिन पहले कन्हैयालाल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए थे, जिसके बाद कन्हैयालाल की बीच बाजर में हत्या कर दी गई.राजस्थान पुलिस ने चार घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को राजसमंद के भीम से धर दबोचा था.
पाकिस्तान से जुड़ रहा उदयपुर हत्याकांड का कनेक्शन
उदयपुर में इस समय कर्फ्यू लगा दिया गया है.साथ ही राजस्थान के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा प्रदेश में तीन दिनों तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं. पुलिस ने दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले के तार आतंकी कनेक्शन से जुड़े हैं. गैस मोहम्मद का कनेक्शन पाकिस्तान और अरब के देशों से जुड़ा हुआ है. गैस मोहम्मद पाकिस्तान में करीब डेढ़ महीने तक रुककर ट्रेनिंग भी ली थी हालांकि, किस आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने यह जानकारी दी है.मामले को लेकर NIA को जांच सौंपी गई है.