Udaipur Murder Case: सात आरोपियों की मंगलवार को होगी पेशी, NIA कोर्ट में होंगे पेश
Udaipur Murder Case: उदयपुर में हुए कन्यहैयालाल हत्याकांड के आरोपियों की मौजूदा रिमांड मंगलवार को पूरी हो रही है. NIA आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी
Udaipur Murder Case: उदयपुर के कन्हैया लाल टेलर की हत्या से जुड़े मामले में NIA की ओर से गिरफ्तार मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज सहित रेकी में शामिल मोहसीन, आरिफ, मोहम्मद मोहसीन, वसीम अली और फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला को NIA मंगलवार को एनआईए कोर्ट में पेश करेगी. NIA ने इन सातों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर ले रखा है.
मंगलवार को यह रिमांड पूरी हो रहा है. सूत्रों के अनुसार NIA आरोपियों का पुलिस रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट से आग्रह कर सकती है.
गौरतलब है कि कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में NIA कोर्ट ने 2 जुलाई को हत्या करने वाले मोहम्मद रियाज, गौस मोहम्मद और मोहसिन खान व आसिफ को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर NIA को सौंपा था. इसके बाद NIA ने दो अन्य आरोपियों मोहम्मद मोहसीन और वसीम अली को गिरफ्तार कर कोर्ट से इनका भी पुलिस रिमांड लिया था. वहीं, शनिवार को गिरफ्तार किए सातवां आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला भी पुलिस रिमांड पर ही है.
Reporter- Mahesh Pareek
यह भी पढ़ें - लड़की की खातिर कलयुगी बेटे ने मां को नहर में दिया धक्का, खुद कबूल की वारदात
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें