तलाक का अनोखा मामला: पति बन गया महिला, पत्नी ने दे दिया तलाक
राजस्थान की राजधानी जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबकों हैरत में डाल दिया. कोर्ट में बताया गया कि शादी के सालों बाद पति ने अपना जेंडर चेंज ऑपरेशन करा लिया
Unique case of divorce: राजस्थान की राजधानी जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबकों हैरत में डाल दिया. कोर्ट में बताया गया कि शादी के सालों बाद पति ने अपना जेंडर चेंज ऑपरेशन करा लिया और अब पति पत्नी साथ नहीं रहना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: पुष्कर में दो साल बाद लौटेगी होली की रंगत, 7 से 19 मार्च तक होली महोत्सव, सात समुंदर पार से पहुंच रहे सैलानी
शादी के 16 साल बाद पति ने जेंडर चेंज का फैसला लिया और ऑपरेशन करा लिया. कोर्ट ने भी इसी आधार पर तलाक की अर्जी को मंजूर कर लिया और आपसी सहमति से शादी टूट गयी. जानकारी के मुताबिक जोधपुर के 45 साल के पति ने अपनी जेंडर सर्जरी करवा ली और महिला बन गया. बताया जा रहा है कि पत्नी पति से कुछ सालों से अलग रह रही थी. मामले पर कोर्ट ने कहा कि दोनों परिपक्व हैं और वयस्क हैं. अपना भला बुरा समझते हैं.
क्या है मामला
जोधपुर निवासी युवक का साल 2001 में जयपुर की युवती के साथ विवाह हुआ था. शादी के 16 साल तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन साल 2017 में पति ने अपना जेंडर बदलवा लिया और महिला बन गया. इसके चलते पत्नी उससे अलग रहने लगी. वहीं मई 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए फैमिली कोर्ट में तलाक का संयुक्त प्रार्थना पत्र पेश कर तलाक मांगा. इसके बाद कोर्ट ने दोनों के बीच समझौता वार्ता भी कराई, लेकिन वो भी सफल नहीं हुई. इस पर अदालत ने दोनों की तलाक की डिक्री जारी कर दी. कोर्ट में कहा गया कि अब उनके बीच पति पत्नी जैसा संबंध दोबारा कभी नहीं बन सकता.
ये भी पढ़ें: पहले पति को छोड़कर भागी और अब वापसी पर पति रखने को तैयार नहीं, मामला एसपी तक पहुंचा
करोड़ों रूपए के सैटलमेंट डीड भी हुई पेश
तलाक की अर्जी के बाद दोनों पक्षों की ओर से अदालत में समझौता डीड भी पेश की गई. करीब 15 करोड़ रुपए से लेकर बीस करोड़ रुपए की इस समझौता डीड में कहा गया है कि वे आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं और उनके बीच सामान, भरण पोषण और स्त्री धन को लेकर कोई विवाद नहीं है और ना ही वे भविष्य में एक दूसरे पर कोई क्लेम नहीं करेंगे. समझौता डीड में महिला बने पति की ओर से नकदी और भूमि मुआवजा के तौर पर पत्नी को देने की बात कही गई है.
रिपोर्ट- महेश पारीक