श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरी हुई राजस्थान के इस मंत्री का `अनोखा संकल्प`! 34 साल से...
पूरा देश राममय दिखाई दे रहा है. इसी बीच राजस्थान की भाजपा सरकार के एक ऐसे मंत्री भी है, जिनका दूसरा संकल्प आज 34 साल बाद पूरा होने जा रहा है.
Madan Dilawar on Ram Pran Pratishtha: पूरा देश राममय दिखाई दे रहा है. इसी बीच राजस्थान की भाजपा सरकार के एक ऐसे मंत्री भी है, जिनका दूसरा संकल्प आज 34 साल बाद पूरा होने जा रहा है. इनका पहला संकल्प पूरा होने में भी 29 साल लग गए थे, आज जब उनके दोनों संकल्प पूरे हो गए हैं तो वह बेहद खुश हैं.
दरअसल राजस्थान की भाजपा सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज से 34 साल पहले यानी 1990 में दो संकल्प लिए थे, पहला संकल्प जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म ना होने तक आरामदायक बिस्तर पर ना सोने का था, तो दूसरा संकल्प अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर और उनकी प्राण प्रतिष्ठा ना हो जाने तक माला नहीं पहनने का था.
मदन दिलावर का पहला संकल्प अगस्त 2019 में धारा 370 खत्म होने के साथ पूरा हो गया, तो वहीं अब उनका दूसरा संकल्प 34 साल बाद 22 जनवरी 2024 को पूरा हो गया है. मदन दिलावर दोनों संकल्प पूरा होने के बाद बेहद खुश है. इस पर उनका कहना है कि जब उन्होंने दोनों संकल्प लिया था तब उनके मित्र और सगे-संबंधी उन्हें उनका मजाक उड़ाया करते थे लेकिन आज वही सभी लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. मदन दिलावर का कहना है कि अब उनके दोनों संकल्प पूरे हो गए हैं, तो वह अब आरामदायक बिस्तर पर सो भी सकते हैं और माल भी पहनेंगे.
गौरतलब है कि 500 साल का इंतजार आज खत्म हो गया. भगवान श्री राम अपने भक्तों पर कृपा बरसाने के लिए अयोध्या नगरी पधार चुके हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अयोध्या पहुंचे और उन्होंने वहां पूजा और अनुष्ठान किया.
ये भी पढ़ें-