UPSC Result : कौन है 2nd रैंक लाने वाली गरीमा लोहिया,जानिए IAS बेटी की पूरी कहानी
Garima Lohia Rank 2 IAS: यूपीएससी 2022 का रिजल्ट आनें के बाद टॉपर्स पर सबकी नजर है, हम आपको यूपीएससी सेकंड टॉपर्स गरिमा की सक्सेस स्टोरी बता रहे हैं. आखिर गरिमा ने कैसे इस मुकाम को हासिल किया है.
Garima Lohia Rank 2 IAS: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. UPSC ने सीएसई 2022 टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें-UPSC CSE Result 2022 : देश को मिले IAS, IPS अफसर,यहां देखें यूपीएससी रिजल्ट की फाइनल लिस्ट
जिसमें बिहार की गरिमा लोहिया ने दूसरा स्थान लाकर बिहार समेत अपने जिले का नाम रोशन किया है.आपको बता दें कि गरिमा ने अपने जिले बक्सर में ही रहकर यूपीएससी की तैयारी की थी. जो लोग यूपीएससी की तैयारी करने के लिए बाहर नहीं जा सकते उनके लिए गरिमा इंसपेरेशन बन चुकी हैं.
बक्सर का नाम किया रोशन
ये भी पढ़ें-UPSC CSE Result 2022 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, इशिता किशोर ने पहले पायदान पर किया कब्जा
टॉपर लिस्ट बक्सर की गरिमा का नाम आने के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया. गरिमा लोहिया ने प्रारंभिक शिक्षा बक्सर से शुरू कर कर इस मुकाम पर पहुंची.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के ये सगे भाई-बहन एक साथ बने IAS और IPS ऑफिसर