Jaipur News: चीन में बढ़े कोरोना केसेज के बाद भारत में भी इसे लेकर पूर्व तैयारियां और चर्चा शुरू हो चुकी है. एक्सपर्ट्स की कोरोना की लहर को लेकर अलग-अलग राय है. ऐसे में राज्यों में इसे लेकर क्या पूर्व तैयारी है, इसका हमने जायजा लिया. राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान को और तेज करने की कवायद शुरु कर दी है, लेकिन चिंता की बात यह है कि कोविशिल्ड वैक्सीन की एक भी डोज प्रदेश के पास उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अब राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 10 लाख डोज उपलब्ध कराने की मांग रखी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सीएमएचओ को निर्देश जारी कर वैक्सीनेशन सेंटर्स बढाने के साथ ही सैंकड और प्रिकॉशन डोज से शेष रहे लोगों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 11 करोड 53 लाख 25 हजार 433 डोज लगाए गए हैं. आंकडों के अनुसार 18 प्लस के लाभार्थियों में 99.2 फीसदी यानि 5 करोड़ 11 लाख 3 हजार 66 लोगों को पहली डोज और 91.0 फीसदी यानि 4 करोड़ 65 लाख 10 346 लोगों को सैंकड डोज लग चुकी है, लेकिन कोरोना केसेज में कमी आने के बाद प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पाया और प्रदेश में महज 73 लाख 83 हजार 302 लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लगाई है, यानि 14.4 फीसदी लोगों को ही प्रिकॉशन डोज लगी है. जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ.के.एल मीणा ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में कॉवैक्सीन की 8 लाख 27 हजार डोज उपलब्ध हैं, लेकिन कॉविशिल्ड और कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का एक भी डोज उपलब्ध नहीं हैं.


हालांकि राजस्थान में हैल्थ एक्सपर्ट्स कोरोना की नई लहर नहीं आने को आश्वस्त नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो पूर्व में चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान और हर्ड इम्यूनिटी डवलप होने के बाद नई लहर आने की संभावना कम है. बावजूद इसके प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए कवायद तेज कर दी गई है. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिख दिया गया है. 


साथ ही आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार से फिलहाल कोविशिल्ड की 6 लाख और कॉर्बिवैक्स वैक्सीन से 4 लाख 60 हजार डोज उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. केएल मीणा ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए आम लोगों को जागरुक करना का प्रयास किया जाएगा.


Reporter: Ashutosh Sharma


यह भी पढ़ेंः 


Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!