Happy Valentine Day 2023 Wishes: आज वैलेंटाइन डे  (Valentine Day) है. जिसे प्रेमी जोड़े एक साथ मनाना पसंद करते है. ऐसे में जिस दिन का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, वो घड़ी आ गई है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (valentines day) सेलिब्रेट करने के लिए कपल्स का इंतजार आज खत्म हुआ. ऐसे में आज आप दिन की शुरूआत रोमांटिक शायरी (valentines day Romantic Shayri 2023) के जरिए अपने पार्टनर को भेजें. हम इस पोस्ट में आपके लिए कुछ मैसेज और शायरी लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप आज अपने दिल की बात कुछ इस अंदाज में करें ताकि आप उन्हें  इंप्रेस कर बन जाए खास. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है


लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है
Happy Valentines Day 2023


चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
Happy Valentines Day 2023

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको


ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day 2023


दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूंगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूंगा मेरे प्यार का इजहार
Happy Valentines Day 2023


आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते
वैलेंटाइन डे पर भी जाग रहा हूं आपके प्यार मैं
Happy Valentines Day 2023


चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
Happy Valentines Day 2023


ऐ चांद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की.
Happy Valentines Day 2023


हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की.
Happy Valentines Day 2023


प्यार की आंच से तोह पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं
Happy Valentines Day 2023


दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !
Happy Valentines Day 2023


दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
जब से देखा है तुम्हे इस दिल ने
सिर्फ तुम्हारा ही इजहार करना चाहता है
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे  2023


एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको.
Happy Valentines Day 2023


अच्छा लगता हैं तेरा नाम, मेरे नाम के साथ,
 जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, 
किसी हसीन शाम के साथ.
 Happy Valentine Day 2023